#MeToo की वजह से मेरे दोस्त डिप्रेशन में हैं और लोग मज्जे ले रहे हैं : जैकी श्राफ
#MeToo कैंपेन ने जोर पकड़ रखा है. कई नामी सेलेब्स पर इसकी गाज भी गिरी है. साजिद खान, नाना पाटेकर आलोक नाथ, विकास बहल और सुभाष घई जैसे बड़े और लोकप्रिय नाम मीटू में आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब इस बारे में जैकी श्रॉफ ने अपनी राय रखी है. जैकी ने कहा, “इसमें उनके सहयोगियों का नाम आना अफसोसजनक है.”
जैकी ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे साथी कलाकार आज आपस में लड़ रहे हैं. वे अपने दामन में लगे दागों पर लोगों के बीच सफाई दे रहे हैं और बाकी लोग इसमें मज़ा ले रहे हैं.”
“लोगों को दूसरों की ज़िदगियों में झांकने में इतनी रुचि क्यों है? यह कितना बुरा है कि आजकल यही हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि किसी भी महिला को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए, और जिन पर आरोप लग रहे हैं उनका मजा भी नहीं लेना चाहिए.
“लोग मजे लेते हैं और फिर हमदर्दी का दिखावा करते हैं. आपको अपने अंदर झांकना चाहिए. देखिए कि आपने क्या किया है.”
जैकी ने कहा, “दूसरे लोग क्या रहे हैं, इस बारे में लोगों को इतनी दिलचस्पी क्यों हैं?”कहा, “यह बेहद महत्वपूर्ण है कि महिलाओं के लिए वर्कप्लेस पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो दोषी के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. किसी को भी अश्लील व्यवहार बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “शायद कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो शर्मीली होती हैं और आवाज नहीं उठा पाती हैं. मैं जानता हूं मेरी भी पत्नी और बेटी है, लेकिन अब थोड़ा मजबूत होने का समय है.”