Hindi

जब सलमान ने इस अभिनेत्री को किया था किस, परेशान हो गए थे डायरेक्टर !

बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 30 साल पूरे हो चुके हैं। वैसे तो भाईजान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान खान ने साइड रोल निभाया था लेकिन फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान को लीड रोल के तौर पर काम मिला था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री भाग्यश्री ने अभिनय किया था।

भाईजान ने तो पहले ही ये ठान रखा था कि वो फिल्मों में कभी किसिंग सीन नहीं करेंगे लेकिन फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एक किसिंग सीन था जिसने सलमान खान को तो परेशान किया हीं साथ ही सलमान से भी अधिक परेशान हो गई थीं भाग्यश्री। क्योंकि सलमान खान ने तो डायरेक्टर के मनाने पर इस किसिंग सीन को शूट करने के लिए हामी कर दी लेकिन भाग्यश्री इस बात के लिए तैयार नहीं हो रही थीं। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा किया था।सलमान खान का पहला किस सीन सलमान ने कहा था कि जब फिल्म में किस सीन शूट करने की बारी आई तो मैं ये सोचने पर मजबूर हो गया था कि आखिर में इस सीन को कैसे शूट कर पाऊंगा ? इसलिए मैं फिल्म के डायरेक्टर सूरज के पास गया और उनसे मैंने अपनी मन की बात बताई। कहा मैं इस सीन को शूट करने में कंफर्टेबल फील नहीं कर रहा हूं। तब डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि अगर तुम अनकंफर्टेबल हो तो मैं तुम्हें कन्विंस कर रहा हूं। मैं तो कंविंस हो गया लेकिन भाग्यश्री ने इस सीन को शूट करने से मना कर दिया था।

डायरेक्टर ने सलमान को ऐसे मनाया किस सीन शूट करने के लिए –सलमान खान का पहला किस सीन डायरेक्टर ने सलमान खान को समझाया कि यह फिल्म एक लव स्टोरी आधारित है इस फिल्म में मात्र एक किस सीन है और कुछ भी नहीं डायरेक्टर के इस तरह कहने से सलमान खान इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हो गए लेकिन अभिनेत्री साफ तौर पर कह रही थी कि वह इस सीन को नहीं शूट करेंगे डायरेक्टर ने अभिनेत्री को मनाने की भरपूर कोशिश की लाख जतन के बाद आखिरकार भाग्यश्री इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हुई।

लेकिन फिर भी खुले तौर पर दोनों ही एक-दूसरे को किस करने के लिए तैयार नहीं थे। वो दोनों एक-दूसरे को बिना टच किए हीं किसिंग सीन शूट करना चाहते थे। इसके लिए डायरेक्टर ने तैयार किया एक और छोटा सा सेट।

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान और भाग्यश्री के बीच किसिंग सीन शूट करने के लिए डायरेक्टर ने एक ग्लास वॉल का सहारा लिया। फिर इस ग्लास वॉल को सलमान और भाग्यश्री के बीच में रखा गया। फिर बिना टच किए हीं शूट किया गया सलमान और भाग्यश्री के बीच का वो रोमांटिक किसिंग सीन।सलमान खान का पहला किस सीन

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ही भाईजान ने ये फैसला ले लिया था कि वो किसी भी फिल्म में कभी भी किसी भी तरह का बोल्ड सीन या फिर किसिंग सीन नहीं शूट करेंगे।क्योंकि सलमान खान हमेशा यही चाहते रहे हैं कि वो ऐसी फिल्में बनाए जिसे लोग अपने परिवार वालों के साथ बैठकर देख पाए।

100 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले सलमान खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ अभिनेत्री के किरदार में नजर आएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button