Hindi

जावेद जाफरी ने ‘महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे’ नारे लगने पर किया ट्वीट, लिखा- नया भारत!

जावेद जाफरी ‘टोटल धमाल ‘ में नजर आएंगे और अकसर अपने कॉमेडी पंच के लिए पहचाने जाते हैं. जावेद जाफरी फिल्मी परदे पर जितना हंसाते हैं, सोशल मीडिया पर वे उतने ही संजीदा हैं. 30 जनवरी को जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि पर देश में भर में आयोजन हो रहे थे, उस समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा  के कुछ कार्यकर्ताओं ने ऐसी हरकत की, जिसे देखकर राष्ट्र स्तब्ध रह गया. इन कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के पुतले पर तीन गोलियां मारीं, पुतले को फूंका और मिठाई बांटी. इतना ही नहीं इस दौरान ‘गोडसे जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए. इस घटना पर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी  ने ट्वीट किया है.

जावेद जाफरी ने अलीगढ़ की इस घटना पर ट्वीट किया हैः ‘उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उन्होंने पहले महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाईं और फिर ‘महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे लगाए, फिर मिठाई बांटी. नया भारत!’ इस तरह जावेद जाफरी ने बहुत ही संजीदगी के साथ इस गंभीर मसले की ओर इशारा किया. वैसे भी महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसको लेकर काफी आलोचना भी हो रही है.

जावेद जाफरी  ने बेशक अलीगढ़ की इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है. लेकिन उधर, बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर काफी गहरा ट्वीट किया था.

 

अतुल कुलकर्णी ने लिखा थाः ‘उन तीन गोलियों को सफर आज भी जारी है, एक जिंदगी से ज्यादा की तबाही ये कर रही हैं…71 साल पहले कई कई चीजों का कत्ल हुआ था.’ इस तरह सोशल मीडिया पर समाज और उसमें चल रहीं इस तरह की गतिविधियों पर अलग-अलग ढंग से कमेंट किया गया है, और उनकी आलोचनाएं की गई हैं.

Related Articles

Back to top button