Hindi

इतनी ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं बॉलीवुड की ये 3 अभिनेत्रियां, डिग्री देख हैरान हो जाएंगे आप

बॉलीवुड की जानी-मानी कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अदाकारी और खूबसूरती के मामले में टॉप पर तो है हीं लेकिन पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी इनका कोई जोर नहीं। इनकी डिग्री के बारे में जानकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो 3 अभिनेत्रियां कौन हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता बहुत अधिक है।

1. प्रीति जिंटाज्यादा पढ़ी-लिखी भिनेत्रियांबॉलीवुड की जानी-मानी सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अंग्रेजी लिटरेचर में कॉलेज की डिग्री पूरी करी है और फिर उसके बाद उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। शुरुआत से ही प्रीति जिंटा पढ़ने में बहुत अच्छी रही हैं। पढ़ाई में इतनी स्मार्ट होने के बावजूद प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में अपना कैरियर बनाने का मन बनाया और सफलता हासिल की। कई सुपरहिट फिल्मों में प्रीति जिंटा ने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बना दिया। आज वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन IPL में अपनी टीम पंजाब को सपोर्ट करने के लिए हर वक्त तैयार रहती हैं।

2. सोहा अली खानज्यादा पढ़ी-लिखी भिनेत्रियांलंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय रिलेशन में सोहा अली खान ने डिग्री प्राप्त की है। सोहा अली खान ने ब्रिटिश स्कूल नई दिल्ली में भी एडमिशन लिया। इसके बाद ऑक्सफोर्ड के बैलिओल कॉलेज से उन्होंने आधुनिक इतिहास की पढ़ाई पूरी करी। आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं सोहा अली खान।

3. ऐश्वर्या रायज्यादा पढ़ी-लिखी भिनेत्रियांबॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने वास्तुकला में कोर्स करने के लिए संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन लिया था लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग में आने का मन बना लिया और फिर बॉलीवुड फिल्मों की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया। ऐश्वर्या राय आज किसी शख्सियत की मोहताज नहीं हैं। खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड भी बन चुकी हैं।

इतनी पढ़ी-लिखी होने के बावजूद इन तीनों अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में करियर बनाने का ना सिर्फ मन बनाया बल्कि इन्होंने अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती के दम पर ना सिर्फ देशवासियों के दिल में अपनी जगह बनाई बल्कि दुनिया भर में उन्हें चाहनेवालों की संख्या अनगिनत हैं। ये मशहूर अभिनेत्रियां हर किसी के लिए प्रेरणादाई बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button