Hindi

ईशा अंबानी की सगाई के लिए इटली में इंडियन वेडिंग थीम पर सजा ये विला

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल तीन दिन के भव्य समारोह में इटली के लग्जरी विला में सगाई करने जा रहे हैं. सगाई समारोह के शानदार इटालियन लुक के वेन्यू को इंडियन वेडिंग थीम पर सजाया गया है. साल के इस खास समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवड हस्ति‍यों और बाकी मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया है.

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के दूसरे दिन का जश्न इटली के लेक कोमो जगह पर बने लग्जरी विला ओल्मो में मनाया जाएगा.

सगाई के वेन्यू को पहले ही शानदार लुक में सजाया जा चुका है.

दूसरे दिन की से‍लिब्रेशन में इटालियन कूजीन से सजी ग्रांड डिनर पार्टी का आयोजन शामिल है. इसका आयोजन विला Gastel जिसमें गेस्ट डिनर के साथ डांस का लुत्फ उठाएंगे.

अनि‍ल कपूर सगाई के इस लग्जरी वेन्यू के अास-पास की खूबसूरती की पहले ही तारीफ कर चुके हैं. अंबानी परिवार के इस सेलब्रिशन में पहुंचे अनिल कपूर ने पार्टी लुक में अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की गेस्ट लिस्ट में सोनम कपूर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का नाम शामिल है. प्रियंका इस समारोह से कई शानदार तस्वीरें और वीडियोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button