Hindi

Confirm : ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की सगाई होगी इस दिन 3 दिन तक चलेगा कभी न भूलने वाला जश्न

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की रस्में तीन दिन तक चलेंगी. ये शुक्रवार 21 सितंबर से शुरू होकर रविवार 23 सितंबर को एक शानदार फेयरवेल लंच के साथ खत्म होगी.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर सगाई कर लेंगे. अंबानी परिवार की तैयारियों से लग रहा है कि ये कभी न भूलने वाला जश्न होगा. सगाई की रस्म इटली के Lake Como में शुक्रवार 21 सितंबर से शुरू होगी. जश्न रविवार, 23 सितंबर तक चलेगा.

इससे पहले इसी साल आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को महाराष्ट्र के महाबलेश्वरम में प्रपोज किया था. मई में एक निजी समारोह में दोनों परिवार की मौजूदगी में जश्न भी हुआ था.

इसी साल जून में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी ने सगाई श्लोका मेहता संग सगाई की थी. बाद में मुंबई में अंबानी के घर “एंटीलिया” में एक जबरदस्त पार्टी हुई जिसमें बॉलीवुड, राजनीति और कारोबार जगत की चर्चित और दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. कई दिन तक इस पार्टी की चर्चा रही.

Show More

Related Articles

Back to top button