Hindi

उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर क्या पाकिस्तान से हैं?, पहले भी फैल चुकी है ये अफवाह

सोशल मीडिया पर इस अफवाह को तेजी से फैलाया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पति पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन हैं। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट फाइनल होने के बाद उर्मिला के खिलाफ इस अफवाह को दक्षिणपंथी रुझान वाले फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में बहुत तेजी से फैलाया गया है.

https://www.instagram.com/p/BvmH0MMpn_V/

 

इन ग्रुप्स में उर्मिला और उनके पति की तस्वीर के साथ ये संदेश शेयर किया जा रहा है कि ‘कम ही लोग जानते होंगे कि उर्मिला ने एक पाकिस्तानी से निकाह किया है’। अधिकांश ग्रुप्स में उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ बिल्कुल एक जैसा संदेश लिखा गया है जिसे देखकर लगता है कि लोगों ने ये संदेश कहीं से कॉपी किया है.

https://www.instagram.com/p/Bvgf7sdJXeL/

 

ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर भारत प्रशासित कश्मीर से वास्ता रखते हैं, पाकिस्तान से नहीं। उर्मिला मातोंडकर से 9 साल छोटे मोहसिन एक बिजनेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं.

https://www.instagram.com/p/BvQxD3kpQV5/

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहसिन के परिवार का कशीदाकारी का काम है लेकिन वो 21 साल की उम्र में मुंबई चले आए थे और मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में ‘मिस्टर इंडिया प्रतियोगिया’ में भी मोहसिन ने हिस्सा लिया था.

https://www.instagram.com/p/BnvL3cznNVN/

 

इसके अलावा साल 2009 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘लक बाई चांस’ में भी मोहसिन अख्तर मीर का एक छोटा सा रोल था। बताया जाता है कि साल 2014 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी।

3 मार्च 2016 को उर्मिला और मोहसिन ने एक बिल्कुल सादे समारोह में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शादी की थी.

https://www.instagram.com/p/BmFxVQQnidx/

 

उर्मिला के पति मोहसिन अख्तर ने इस बात की पुष्टि की है कि शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने न तो धर्म बदला है और न ही अपना नाम। उर्मिला के बारे में ये भी अफवाह पहले फैल चुकी है कि वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया था।

https://www.instagram.com/p/BvlNcjeJdjm/

 

कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर के उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। दो दिन पहले ही उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।

https://www.instagram.com/p/BkrjrtGHQs_/

 

कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के उर्मिला के फैसले के बाद भी कुछ लोगों ने उनके काम और उनके चरित्र पर सवाल उठाये थे। उनके बारे में अफवाहें फैलाने की कोशिशें की गई थीं। मेरठ की चुनावी रैली से जब पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की तो उन्होंने कई ऐसे बयान दिये जिनके आधार पर लोग ‘कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच कनेक्शन’ के बारे में सोचने लगें।

https://www.instagram.com/p/BviUU1MpHNZ/

 

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही कांग्रेस को ‘देश विरोधी’ और ‘पाकिस्तान के हिमायती’ के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का विपक्षी दल के तौर पर सेना की कार्रवाई पर मोदी सरकार से सबूत मांगना देश के खिलाफ है।

Show More

Related Articles

Back to top button