Hindi

शाहरुख ने छोड़ी डॉन-3, क्या किंग खान को रिप्लेस करेंगे रणवीर सिंह!

शाहरुख खान पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ की असफलता के बाद से अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी सलेक्टिव हो गए हैं. इसी के चलते किंग खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक मूवी से हाथ खींच लिए थे. अब खबर है कि शाहरुख खान अपनी हिट फ्रेंचाइजी डॉन-3 से भी बाहर हो गए हैं. निर्माता शाहरुख खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर रणवीर सिंह के नाम पर विचार कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने निजी कारणों का हवाला देकर डॉन 3 छोड़ दी है. खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान अपने पर्सनल काम की वजह से फिल्म छोड़ चुके हैं और अब मेकर्स को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें. इसी खबर के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने रणवीर सिंह से बात करने की कोशिश की है, लेकिन ये अभी कंफर्म नहीं हो पाया है. इसी के अलावा फिल्म मेकर्स फीमेल लीड रोल के लिए कैटरीना कैफ के नाम के बारे में भी सोच रहे हैं. हैं.

जोया अख्तर फीमेल लीड के लिए कटरीना कैफ के नाम पर विचार कर रही हैं. जोया के साथ कटरीना ने फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में काम किया था. पहले खबर थी कि इस साल के मिड में डॉन 3 की शूटिंग शुरू हो जाएंगी.

2006 में डॉन रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. वहीं, करीना कपूर खान गेस्ट रोल में दिखीं. फिर 2011 में डॉन 2 आई. इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता लीड रोल में थे. देखना होगा कि शाहरुख खान के डॉन-3 छोड़ने के बाद मेकर्स की तलाश किस एक्टर पर जाकर रुकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button