‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ के राइटर ने जैक स्पेरो को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, जिससे हो गए ट्रोल
हॉलीवुड फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ को पसंद करने वाले दर्शकों में केवल विदेशी ही नहीं बल्कि भारतीय भी हैं. हैरतअंगेज एक्शन और कहनी से भरपूर इस फिल्म के सभी सीक्वल को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है. खास बात यह है कि ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ के मुख्य हीरो जॉनी डेप का किरदार ज्यादातर सुर्खियों में रहा है. वहीं इस फिल्म के लेखक ने जॉनी डेप के किरदार को लेकर बड़ी बात कही है.
Wow! Pirates of the Caribbean writer Ted Elliott confessed that Jack Sparrow was inspired by Lord Krishna.
“While writing the character sketch, we referred to the description of Lord Krishna, which helped us in making the whole character into existence.” #JackSparrowIsKrishna pic.twitter.com/MUuZFrkoMQ
— Priya Adivarekar (@priyaadivarekar) September 25, 2018
#JackSparrowIsKrishna : Biggest confession of Hollywood, one of the biggest Franchise characters Jack Sparrow of Pirates of the Caribbean has been inspired by our very own Lord Krishna, confirms writer Ted Elliott. pic.twitter.com/KT6zHT2FmK
— Himesh (@HimeshMankad) September 25, 2018
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ के लेखकों में से एक टेड इलियट ने हाल ही में कहा है कि इस फिल्म में जॉनी डेप का किरदार किसी हॉलीवुड हीरो या महानायक से प्रेरित नहीं बल्कि भगवान कृष्ण से प्रेरित है.
The author @tedelliott confessed that he wrote the person in movie primarily based on Lord Krishna. #JackSparrowIsKrishna https://t.co/a8UzQx0Lng
— R!chaa J. (@OfficialRicha18) September 25, 2018
बता दें कि ‘पाइरेट्स ऑफ द कॅरीबीयन’ में जॉनी डेप के किरदार का नाम जैक स्पेरो है। जिसको लेकर टेड इलियट ने यह बात कही है.
https://twitter.com/Achari_Nimboo/status/1044545110719877120
टेड इलियट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ में जैक स्पैरो का किरदार फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है.
Wow! Pirates of the Caribbean has an Indian connection!!! The lea character Jack Sparrow is actually based on Krishna! #JackSparrowIsKrishna this is unbelievable. pic.twitter.com/i2SmUXJBU6
— Sai Tomnekar (@SaiTomnekar) September 25, 2018
स्पैरो का किरदार भगवान कृष्ण पर आधारित है, जो हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता है. इस किरदार को लिखते समय हमने भगवान कृष्ण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां हासिल की, जो हमारे लिए बेहद मददगार साबित हुईं.
https://twitter.com/RanbirKiArmy/status/1044962596946759680
वहीं टेड इलियट अपने इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. बहुत लोगों ने ट्विटर पर जॉनी डेप की कृष्ण भगवान के लुक में तस्वीर भी साझा की हैं तो किसी से मजेदार ट्वीट कर टेड इलियट की चुटकी ली है. वहीं कुछ लोग उनकी इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.
https://twitter.com/iam_aarta11/status/1044555238009491458
आपको बता दें कि ‘पायरेट्स ऑफ केरेबियन’ की पहली फिल्म साल 2003 में आई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अब तक इस फिल्म के कुल 4 सीक्वल आ चुके हैं. फिल्म के हर सीक्वल को दर्शकों ने काफी पसंद किया थी। वहीं फिल्म के मुख्य किरदार जैक स्पेरो आज भी दर्शको के दिलों-दिमाग में है.
https://twitter.com/satya100686/status/1044554677889581057
Wow! Pirates of the Caribbean has an Indian connection!!! The lea character Jack Sparrow is actually based on Krishna! #JackSparrowIsKrishna this is unbelievable. pic.twitter.com/i2SmUXJBU6
— Sai Tomnekar (@SaiTomnekar) September 25, 2018