Hindi

हैली बाल्डविन हुई प्रेग्नेंट..?? जस्टिन बीबर का सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ा खुलासा

मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई कि हैली बाल्डविन के साथ उनके शादीशुदा संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। अब वह पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो हाल ही में जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/BvcVgLZnaOm/

 

उनके इस पोस्ट के बाद से मीडिया में इस तरह की खबरें चलने लगीं हैं कि उनकी पत्नी हैली बाल्डविन प्रेग्नेंट हैं। जस्टिन बीबर ने इस पोस्ट में अपनी जिंदगी के कुछ बुरे अनुभवों और तनाव में चल रही जिंदगी के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने एक अच्छे पति और पिता की तरह जिम्मदारियां समझने की बात भी कही है।

https://www.instagram.com/p/BvdChucnr0F/

 

 

इस पोस्ट के बाद से इस तरह की अफवाएं हैं कि हैली बाल्डविन प्रेग्नेंट हैं।

https://www.instagram.com/p/BtogpCUncNb/

 

हाल ही में बीबर ने ये खुलासा किया था कि वह तनाव की वजह से खुद को दुनिया से दूर महसूस कर रहे हैं और यही स्थिति उन्हें खाए जा रही है। उन्होंने कहा था, ‘मैं हमेशा वापसी करता हूं इसलिए ज्यादा चिंतित नहीं हूं, केवल आप तक पहुंचने और आपसे मेरे लिए दुआ करने के लिए कहना चाहता हूं, भगवान पर भरोसा है और आपकी दुआएं रंग लाएंगी, शुक्रिया।’

https://www.instagram.com/p/BqH5gXVHzGX/

 

बता दें कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर ने पिछले साल ही अमेरिकी मॉडल हैली बाल्डविन से शादी की है। जस्टिन बीबर ने लंबा पोस्ट लिखकर इस खबर की पुष्टि की थी। पिछले माह दोनों ने न्यूयॉर्क में काउंसिलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button