Hindi

इस मॉडल की बोल्डनेस के सामने सनी लियोनी भी है पानी कम चाय, देखें तस्वीरें

आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री बन चुकी सनी लियोनी कभी पोर्न फिल्मों में अभिनय किया करती थीं लेकिन सनी लियोनी ने एडल्ट फिल्मों को अलविदा कह दिया और हिंदी सिनेमा जगत में आकर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की। एक्ट्रेस नाइला नईमअब सनी लियोनी भारत में ही रह रही हैं। वो एक काफी बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्री हैं। सनी लियोनी ने फिल्म ‘जिस्म-2’ में काफी बोल्ड सीन दिए हैं जिसके बाद से उनकी छवि बोल्ड अभिनेत्री की बन चुकी है लेकिन आज हम आपको जिस मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं वो इतनी खूबसूरत और आकर्षक है कि उनके सामने सनी लियोनी भी पानी का चाय नजर आती हैं। एक्ट्रेस नाइला नईम

यहां जिस अभिनेत्री के बोल्डनेस, हॉटनेस और खूबसूरती की चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश की एक्ट्रेस नाइला नईम हैं। नाइला नईम को लोग दूसरी सनी लियोनी के नाम से भी जानते हैं। इनका जन्म 1981 में 14 दिसंबर को बांग्लादेश के बरिसाल में हुआ है। एक्ट्रेस नाइला नईमनाइला ने ढाका सिटी डेंटल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करी है। बता दें कि अभिनेत्री बनने से पहले नाइला दांत चिकित्सक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस नाइला नईमकरियर के शुरुआती दौर में नाइला ने रैंप वॉक किया था और मॉडलिंग से प्रसिद्धि पाई। इसके बाद नाइला ने कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया हुआ है। इन सबके बाद उन्होंने एक आइटम सॉन्ग भी किया हुआ है फिल्म ‘रनआउट’ में। एक्ट्रेस नाइला नईमइसी सॉन्ग में इनके बोल्ड लुक ने लोगों के दिलों को जीत लिया जिसके बाद से नाइला काफी फेमस हो गईं। नाइला ने अब तक दो फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें ‘मारुफ टका’ और ‘रनआउट’ शामिल है। एक्ट्रेस नाइला नईमनाइला नईम की बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें देख लोग उनके दीवाने हुए बिना नहीं रह पाते।
 एक्ट्रेस नाइला नईमतभी तो सनी लियोनी से उनकी तुलना की जा रही है। यहाँ तक कि लोग ये तक कह रहे हैं की नाइला की हॉटनेस के सामने सनी लियोनी कहीं नहीं टिकती। अब आपहिं बताइये की आपको नाइला कैसी लगी ?

 

Show More

Related Articles

Back to top button