Hindi

इलाज के बीच इरफान खान भारत आए, त्र्यम्बकेश्वर में की भगवान शिव की पूजा

इरफान खान इस समय लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं. उन्हें रेयर किस्म का कैंसर हुआ है. इरफान कई महीनों से अपने परिवार के साथ लंदन में हैं.

0

इरफान निजी कारण से भारत आए थे. वे दो दिन के लिए आए और नासिक स्थ‍ित त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इरफान किस डेट में नासिक आए, इस बारे में फिलहाल कुछ पुख्ता जानकारी नहीं है. लेकिन यह तय है कि 2 दिन की विजिट उन्होंने की थी. इसके बाद वे वापस इलाज के लिए लंदन चले गए.

सूत्रों के मुताबिक, ”इरफान को लंदन वापस लौटना पड़ा, क्योंकि अभी तक डॉक्टर्स ने उन्हें क्लीनचिट नहीं दी है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक वे मूवी सेट पर लौट सकेंगे. लेकिन इसके लिए इरफान को डॉक्टर की गाइडलाइन्स फॉलो करनी होगी.”

इरफान खान ने शेयर की तस्वीर

कुछ दिनों पहले इरफान के भारत आकर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग शुरू करने की खबर सामने आई थी. लेकिन उनके प्रवक्ता की तरफ से बयान जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया गया था. खबरों की मानें तो मार्च में विदेश से लौटने के बाद एक्टर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग करेंगे. इरफान की दीपिका पादुकोण के अपोजिट सपना दीदी और उधम सिंह की बायोपिक पाइपलाइन में है.

Show More

Related Articles

Back to top button