Hindi

इरफान खान को देख फैंस हुए बेकाबू, लोगों का प्यार देख एक्टर ने किया ये काम, देखें Video

उदयपुर में अपने फैंस के साथ इरफान खान का यह वीडियो आपके चेहरे पर इस बात से खुशी की मुस्कान ला देगा कि वे हर किसी के मनोरंजन के लिए वापस आ गए हैं. अपनी वापसी पर इरफान खान ने अपने वेल विशर्स, दोस्तों और फैंस के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था. जहां उन्होंने सबकी शुभकामनाओं का शुक्रिया दिया था. इरफान की वापसी पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर भी काफी भावुक नजर आईं थी. उन्होंने भी सबके लिए शुभकामनाएं दी थी. इरफान की वापसी की खुशी को उनके फैंस के चेहरे पर देखा जा सकता है. खुशी का एक वीडियो सोशल मीडियापर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BwG3JZblLeW/?utm_source=ig_embed

 

फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट पर बनाए गए इस वीडियो में इरफान स्थानीय चाहने वालों की एक भीड़ के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी लोग उस दिन की शूटिंग का पैक-अप होने को बाद उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस हफ्ते की शुरुआत में उनके काम पर वापस लौटने की खबर के बाद इरफान की मुस्कुराहट जैसी ही खुशी की भावना हर किसी के मन में है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में हो रही है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं होमी अदजानिया तो वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजन.

https://twitter.com/irrfank/status/1115136145787162625

 

गौरतलब है कि इस हफ्ते सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गई थी जब सेट से उनकी पहली तस्वीरें और उनका पहला लुक रिलीज किया गया था. यह फिल्म 2017 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है.

Show More

Related Articles

Back to top button