चेतन भगत पर जबरदस्ती किस करने का आरोप, अब ईमेल शेयर कर बोले- ‘अब बताआे कौन किसे किस कर रहा था..’
#MeToo कैंपेन के चलते कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और राइटर पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं. इसमें चेतन भगत का भी नाम शामिल है. हाल ही में लेखिका और पत्रकार इरा त्रिवेदी ने एक आर्टिकल में अपनी बात को रखते हुए चेतन भगत और सुहेल सेठ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
‘करीब 10 साल पहले चेतन भगत से जयपुर लिटरेचर फेस्ट में मिली थी. उस इवेंट में चेतन भगत ने मुझसे पूछा कि किसी बुक लॉन्च के दौरान जब मर्द तुम पर ट्राई मारते हैं, तो तुम क्या करती हो ? मैंने कहा था- मैं उसे कहती हूं कि अगर वो मेरी किताब की 100 कॉपियां खरीद ले तो मैं उसे किस कर लूंगी’
कुछ हफ्ते बाद चेतन भगत ने मुझे दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में चाय पर बुलाया और मुझे लगता है कि ये दो लेखकों को मिलने के लिए खराब जगह नहीं है ।चाय पीने के बाद चेतन ने मुझे उनके रूम चलने के लिए कहा जहां वो मुझे अपनी नॉवेल की साइन्ड कॉपी देने वाले थे । जैसे ही मैं उनके रूम में गई, चेतन ने मेरे लिप्स पर किस करने की कोशिश की .
The attempts at push-back, bullying and lying won't work. Undermining a “victims” credibility is such a pathetic and typical response.
I won’t be dragged into and drowned out by @chetan_bhagat attempts at making this an endless he said-she said. (1)— Ira Trivedi (@iratrivedi) October 15, 2018
‘मैं दूर हट गई और उनसे पूछा कि वो ये क्या करने की कोशिश कर रहे थे । इस पर चेतन ने बिना किसी हिचकिचाहट और अधिकार भाव से कहा कि उन्होंने मेरी किताब की 100 कॉपियां खरीद ली हैं और पुणे की एक लाइब्रेरी को दान कर दी हैं. इसलिए वो अब हक से किस ले सकते हैं ‘
मैं अंदर से हिल चुकी थी ये एक शादीशुदा इंसान की हरकत थी. जिसके बच्चे भी हैं और जिनसे मैं लिटरेचर फेस्ट के दौरान मिल चुकी थी. चेतन भगत का ये चौंकाना वाला व्यवहार था.कुछ वक्त बाद चेतन का और खराब रूप सामने तब आया जब वो मेरी एक दोस्त के साथ विदेश में एक इवेंट में थे. चलती बस में चेतन ने उसे दबा लिया और गलत तरीके से छूने की कोशिश की’
So who wanted to kiss whom? @iratrivedi’s self-explanatory email from 2013 to me, esp last line, easily shows her claims from 2010 are false, and she knows this too. This mental harassment of me and my family has to stop. Please don’t harm a movement with #fakecharges #harassed pic.twitter.com/SWeaSCfHLd
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
अब खुद पर लगे ओरोपों को लेकर चेतन भगत ने सफाई दी है । चेतन भगत ने इरा के एक ईमेल का स्क्रीन शॉ शेयर किया । इसमें मेल में आखिर में इरा ने लिखा है -‘मिस यू किस यू’ ।
Annoyed by my revelations, more baseless, twisted attacks may come on me, through her friends, wellwishers &/or others. Neither obligated nor inclined to respond. Please don’t believe such nonsense. I may go silent on twitter to heal my family but I won’t be shamed or silenced.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
इस पर चेतन भगत ने लिखा, ‘तो कौन किसे किस करना चाहता था? इरा त्रिवेदी की तरफ से 2013 में मुझे भेजे गए इस मेल से सब साफ है । खासतौर पर आखिरी लाइन । इससे यह साफ है कि साल 2010 की घटना को लेकर उन्होंने जो आरोप लगाया था वह झूठ था । गलत आरोप लगाकर इस अभियान को खराब न करें ।’
I am not a vindictive person. More than anything I just want me and my family to be left alone and people to ignore fake charges. Love to all who supported me. I won’t let you down. This was my #MeToo story. Peace out.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
A person’s reputation is their most prized asset and takes a lifetime of work to earn. To have these motivated, fake attacks on me is abhorrent and the sickest thing a person can do. Please don’t support this kind of smear campaign.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) October 15, 2018
उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा उसके लिए सबसे ज्यादा मूल्यवान है जो कि पूरी जिंदगी काम आती है । मुझ पर फर्जी आरोप लगाना शर्मनाक है । यह चीज एक व्यक्ति को कमजोर कर सकती है ।’ इस अभियान को गंदा बताते हुए चेतन ने अनुरोध किया ‘लोग इस आंदोलन पर विश्वास न करें ।’