Hindi

KKR ने RCB को हराया तो शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल की फोटो शेयर कर कहा- मेरे बाहुबली

आईपीएल 2019 (IPL 2019) अपने पूरे उफान पर है और मैचों में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मैच में केकेआर की टीम के धुआंधार खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russel) ने 13 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर शाहरुख खान भी अपनी टीम की तारीफ करने से नहीं चूके और उन्होंने आंद्रे रसेल की फोटो के साथ ट्वीट भी किया और टीम को बधाई भी दे डाली है. वैसे भी IPL के इस सीजन में Kolkata Knight Riders ने सभी टीमों की नींद उड़ा रखी है. आईपीएल 2019 के RCB vs KKR के मैचे में केकेआर ने आरसीबी को शिकस्त दी.

 

KKR के शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा हैः ‘शानदार खेले कोलकाता नाइट राइडर्स, क्रिस लिन, नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा. टीम के हर खिलाड़ी ने शानदार काम किया लेकिन आप सभी सहमत होंगे कि सारी तारीफ पर ये तस्वीर भारी पड़ेगी…’

 

यही नहीं शाहरुख खान (Shaj Rukh Khan) ने आंद्रे रसेल (Andre Russel) की जमकर तारीफ की है, और ट्वीटर पर लिखा हैः ‘डगआउट में जो लोग कहते हैं गेम/सेट/और मैच….शायद आप अपने क्रिकेट को जानते होंगे लेकिन आप आंद्रे रसेल को नहीं जानते होंगे!!! वाउ यू चैंपियन. मेरे बाहुबली…’ RCB की टीम ने 205 रन बनाए थे लेकिन केकेआर टीम गेम खेलते हुए 206 रन बना ले गई और मैच जीत गई. विराट कोहली की टीम RCB ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है.

https://twitter.com/KKRiders/status/1114362089513070597

 

Show More

Related Articles

Back to top button