Hindi

IPL सट्टे बाजी : सलमान हो गये हैं अरबाज खान से नाराज, उठाया बड़ा कदम

 

जब से अरबाज खान IPLसट्टेबाजी में फंसे हैं तब से अरबाज की मुश्किलें खत्म नही हो रही है पहले ही उनका करियर बॉलीवुड में चल नही रहा था. सिर्फ एक उम्मीद थी की सलमान खान के दम पर वो इंडस्ट्री में कुछ कर पाते मगर अब भाई सलमान खान नाराज हो गये हैं क्यूंकि इससे परिवार की इमेज खराब हो गयी है. जिससे आज कल वो अपने भाई अरबाज से बहुत ज्यादा नाराज हैं

सूत्रों की अगर मानें तो सलमान अपने भाई की करतूतों के सामने आने पर इतने नाराज हैं कि ‘दबंग-3’ का काम रोक दिया है दरअसल, ‘दबंग-3’ अरबाज खान के प्रोडक्शन की फिल्म है जबकि इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्टर कर रहे हैं

सलमान खान, अरबाज को फिल्म से दूर करने की सोच रहे हैं और इसका निर्माण सलमान खुद कर सकते हैं,

बता दें कि पुलिस पूछताछ में सट्टेबाजी में शामिल होने की बात स्वीकार कर चुके अरबाज खान अब पुलिस के रडार पर आ चुके हैं, ऐसे में सलमान सोच रहे हैं कि ‘दबंग’ के ब्रांड को कोई नुकसान नहीं पहुंचे,

अगर ये  मामला खिंच गया तो ‘दबंग-3’ अगले साल के अंत तक ही आ पाएगी, पहले इसे इसी साल  2018 के आखिर में रिलीज करने की योजना थी. मगर अभी पूरा परिवार अरबाज की वजह से सदमे में है

Show More

Related Articles

Back to top button