Hindi

इंट्रेस्टिंग लव स्टोरी : इस एक्टर ने पत्नी को दे दिया था तलाक, फिर दुबारा कर ली शादी !

बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार, शादी और फिर तलाक के किस्से तो हर रोज सुनने को मिलते हैं लेकिन आज मैं आपको जो किस्सा सुनाने जा रही हूं वो किस्सा इन सबसे काफी अलग और बेहद इंटरेस्टिंग है। जिसे जानकर आपका प्यार पर यकीन और पक्का हो जाएगा। आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि वाकई, अगर प्यार सच्चा हो तो उसे कोई जुदा नहीं कर सकता।

दोस्तों, आज मैं यहां बॉलीवुड के जिस हस्ती की बात कर रही हूं वो कोई आम हस्ती नहीं बल्कि बेहद खास और बेहद हैंडसम है। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आफताब शिवदसानी।

Aftab shivdasani

आफताब शिवदासानी ने बॉलीवुड कि कई फिल्मों में अभिनय कर अपनी एक्टिंग की मिसाल पेश की है। जिनमें ‘क्या कूल हैं हम’, ‘1920’, ‘हंगामा’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

आफताब शिवदसानी खुद जितने हैंडसम और खूबसूरत हैं उनकी पत्नी भी उतनी ही खूबसूरत और आकर्षक हैं। उनकी पत्नी का नाम निन दोसांज है। आफताब शिवदसानी और निन दोसांज ने लव मैरेज किया था। कहा जाता है कि आफताब ने निन से काफी जल्दबाजी में शादी रचाई थी। ये अलग बात है कि वो पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन शादी का फैसला जल्दबाजी में लिया था।

खबरों की माने तो एक बार ये दोनों श्रीलंका घूमने गए हुए थे। उसी दौरान वो जगह उन्हें बहुत पसंद आई थी इसलिए उन्होंने उस जगह को और अपनी शादी को यादगार बनाने की खातिर आनन-फानन में अपने कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाकर शादी रचा ली।

 Aftab Shivdasani

खबरों के अनुसार निन ब्रिटिश-भारतीय हैं। वो पहले हांगकांग में रहती थीं और वहीं पर एक लग्जरी ब्रांड इंडस्ट्री में कंसल्टेंट के तौर पर जुड़ी हुई थीं। साल 2012 में भारत आकर रहने लग गईं। आफताब से निन की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

बता दें कि आफताब की खूबसूरत पत्नी एक फैशन डिजाइनर हैं। शादी के कुछ समय बाद किसी कारणवश इन दोनों का तलाक हो गया था। लेकिन तलाक के कुछ ही समय बीतने के बाद फिर से दुबारा इन लोगों ने शादी कर ली और अब सुखी जीवन जी रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब आफताब से ये सवाल पूछा गया था कि “उन्होंने निन यानी कि अपनी पत्नी से दुबारा शादी क्यों की ?” तब उन्होंने जवाब दिया था कि “चुकी निन बेहद खूबसूरत हैं इसलिए मैं उनके बिना नहीं रह पाया और फिर से शादी कर ली।”

क्यों है ना दोस्तों, मज़ेदार लव स्टोरी लेकिन रीयल। अगर आप भी ऐसी कोई प्रेम कहानी जानते हैं तो हमसे जरुर शेयर करें। खैर आपको आफताब शिवदसानी और निन की लव स्टोरी कैसी लगी कमेंट करें और अपने दोस्तों संग शेयर करें।

Show More

Related Articles

Back to top button