Hindi

इन बॉलीवुड हस्तियों ने घर से भागकर शादी की थी!

आशा भोसले और गनपत राव भोसले – आशा को 16 वर्ष की उम्र में 31 वर्षीय गनपत राव भोसले के साथ प्यार हो गया था। इतनी कम उम्र में इतने बड़े व्यक्ति से किसी को प्यार होना किसी के भी घर वालों को पसंद नहीं आता है। आशा के परिवार ने भी आशा को गनपत से दूर रहने को कहा पर दोनों का प्यार बहुत परवान चढ़ा हुआ था और दोनों ने भागकर शादी कर ली थी।  पर यह रिश्ता बहुत कम समय तक टिक पाया उसके बाद आशा ने राहुल देव वर्मन के साथ शादी कर ली थी।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button