Hindi

इन बॉलीवुड हस्तियों ने घर से भागकर शादी की थी!

बॉलीवुड की दुनिया बहुत अलग है। जहाँ फिल्मों में प्यार को घर वाले बहुत आसानी से स्वीकार कर लेतें हैं, वहीँ इन अभिनेताओं का अभिनेत्रीयों का प्यार असल्र जीवन में उनके घर वालों ने स्वीकार नहीं किया। ऐसे में बॉलीवुड की महान हस्तियों ने घर से भागकर शादी करने का प्लान बनाया। आज हम आपको उन्ही बॉलीवुड हस्तियों के बारें में बताने वाले हैं जिन्होंने घर से भागकर शादी की थी। आइये जानते हैं उनके बारें में कौन-कौन है वो महान हस्तियाँ।

सोहेल और सीमा सचदेवा – बॉलीवुड में दोनों का ही नाम बहुत आदर सम्मान से लिया जाता है। सोहेल खान एक्टर प्रोड्यूसर भी है और खानों में खान सलमान खान के भाई भी है। सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है पर उनके भाई सोहेल ने सीमा सचदेवा से भागकर शादी की थी। सीमा के घर वालों को इनका प्यार स्वीकार नहीं था क्योंकि सीमा एक हिन्दू परिवार की थी और सोहेल खान मुस्लिम थे।

आमिर खान और रीना दत्ता – आमिर खान अक्सर अपनी पत्नी की वजह से चर्चा में आते रहते हैं। पिछले साल रीना दत्ता ने कहा था की इन्हें भारत में रहने से डर लगता है। उसके बाद आमिर की पत्नी रीना को बहुत आलोचनाएँ सहनी पड़ी थी। आपको बता दूँ की रीना दत्ता और आमिर खान ने भी घर से भागकर शादी की थी।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button