‘चौकीदार’ एक्टर की बदली किस्मत, सवी सिद्धू को ढूंढ रहे हैं मीका
कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके सवि सिद्धू इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. सवि सिद्धू ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पटियाला हाउस’ के अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ , ‘गुलाल’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बेवकूफियां’ में भी काम कर चुके हैं. सवि सिद्धू की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि वो पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं. और अब सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने पर मजबूर हैं. ऐसा उन्होंने एंटरटेनमेंट वेबसाइट फिल्म कम्पेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा है. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी खराब हालत को लेकर खुलकर बात की है.
ब्लैक फ़्राइडे, गुलाल, और पटियाला हाउस जैसी फ़िल्मों में अभिनय करने वाले ‘सवी सिद्धू’, क्यूँ अब मलाड में सिक्युरटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं? जानिए फ़िल्मी कनेक्शन के इस एपिसोड में उनकी कहानी उनकी ज़ुबानी। https://t.co/43zqG7CBSO#Chowkidar #Mumbai #Bollywood pic.twitter.com/sLM2SnWNBU
— Film Companion Local (@FC_Local) March 18, 2019
काम न मिलने के कारण ऐक्टर से सिक्यॉरिटी गार्ड बने सवी सिद्धू के सपॉर्ट में बॉलिवुड ऐक्टर राजकुमार राव और डायरेक्टर अनुराग कश्यप सामने आए हैं। राजकुमार राव ने ट्विटर पर सवी सिद्धू का सपॉर्ट करते हुए लिखा, ‘मैं कास्टिंग करने वाले दोस्तों से आपके बारे में बात करूंगा।’
Hey guys please find me Savi Sidhu’s number, I really would love to help him. At times it’s so difficult to understand our industry. We show so much love and fake smiles, but bhai when u see your brother or friend in times of need then please support yaar. pic.twitter.com/acuJcqiBF3
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 20, 2019
मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा- ‘प्लीज कोई मुझे सवी सिद्धू का नंबर ढूंढ कर दे दीजिए. मैं वास्तव में उनकी मदद करना चाहता हूं. हमारी इंडस्ट्री को समझना बेहद मुश्किल होता है.’
I don’t know him personally, but I’d really love to help. https://t.co/J2WLpLJMSO
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 20, 2019
मीका ने कहा, ‘हम बहुत प्यार और फेक स्माइल दिखाते हैं. लेकिन भाई जब देखते हैं कि आपके किसी भाई को जरूरत है तो कृपया यार उसका सपोर्ट करें.’
Hi, could you please DM me his contact number? Thanks.
— सुशांत सिंह sushant singh سشانت سنگھ (@sushant_says) March 19, 2019
CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह और फिल्ममेकर हंसल मेहता भी सवी के सपोर्ट में आए हैं. वहीं ऐसी भी खबरें हैं सवी सिद्धू को बॉलीवुड से ऑफर भी मिलने शुरू हो गए हैं.
हालांकि, सवी की कहानी सुनने के बाद अनुराग कश्यप ने कहा था, “दुनिया में बहुत ऐसे कलाकार हैं जिनके पास काम नहीं है. वो तीन बार मेरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मैं सवी का सम्मान करता हूं. उन्होंने बेरोजगार रहने के बजाय काम करना चुना. किसी भी कलाकार पर तरस खाकर उसे काम देना उसे जलील करने जैसा है.”