Hindi

‘चौकीदार’ एक्टर की बदली किस्मत, सवी सिद्धू को ढूंढ रहे हैं मीका

कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके सवि सिद्धू इन दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. सवि सिद्धू ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पटियाला हाउस’ के अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ , ‘गुलाल’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बेवकूफियां’ में भी काम कर चुके हैं. सवि सिद्धू की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि वो पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं. और अब सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने पर मजबूर हैं. ऐसा उन्होंने एंटरटेनमेंट वेबसाइट फिल्म कम्पेनियन को दिए इंटरव्यू में कहा है. उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी खराब हालत को लेकर खुलकर बात की है.

 

 

काम न मिलने के कारण ऐक्टर से सिक्यॉरिटी गार्ड बने सवी सिद्धू के सपॉर्ट में बॉलिवुड ऐक्टर राजकुमार राव और डायरेक्टर अनुराग कश्यप सामने आए हैं। राजकुमार राव ने ट्विटर पर सवी सिद्धू का सपॉर्ट करते हुए लिखा, ‘मैं कास्टिंग करने वाले दोस्तों से आपके बारे में बात करूंगा।’

मीका सिंह ने ट्वीट कर कहा- ‘प्लीज कोई मुझे सवी सिद्धू का नंबर ढूंढ कर दे दीजिए. मैं वास्तव में उनकी मदद करना चाहता हूं. हमारी इंडस्ट्री को समझना बेहद मुश्किल होता है.’

मीका ने कहा, ‘हम बहुत प्यार और फेक स्माइल दिखाते हैं. लेकिन भाई जब देखते हैं कि आपके किसी भाई को जरूरत है तो कृपया यार उसका सपोर्ट करें.’

CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह और फिल्ममेकर हंसल मेहता भी सवी के सपोर्ट में आए हैं. वहीं ऐसी भी खबरें हैं सवी सिद्धू को बॉलीवुड से ऑफर भी मिलने शुरू हो गए हैं.

हालांकि, सवी की कहानी सुनने के बाद अनुराग कश्यप ने कहा था, “दुनिया में बहुत ऐसे कलाकार हैं जिनके पास काम नहीं है. वो तीन बार मेरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मैं सवी का सम्मान करता हूं. उन्होंने बेरोजगार रहने के बजाय काम करना चुना. किसी भी कलाकार पर तरस खाकर उसे काम देना उसे जलील करने जैसा है.”

Show More

Related Articles

Back to top button