Hindi

इन जुगाड़ों को देखकर आप भी कहोगे, ‘कहां से लाते है लोग इतना दिमाग’, देखें

जुगाड़ों का जनक कहलाया जाने वाला भारत हमेशा जुगाड़ में आगे रहा है. अगर कहा जाए तो यह गलत नहीं है की लोगों ने भारत के जुगाड़ों को देखकर ही अविष्कार किया है. अगर बात अविष्कार की आती है तो आप जानते है एक जुगाड़ ही एक नया अविष्कार होता है. अगर इंसान जुगाड़ करना बंद कर देगा तो वो कभी भी कोई आविष्कार नहीं कर पायेगा. खैर आज हम आपको कुछ ऐसे जुगाड़ दिखा रहे हैं जो आविष्कार कम, हंसाने वाले ज्यादा लग रहे हैं.

10 रुपये का आईना हम नहीं यूज़ करते, 45000 का लैपटॉप ही काफी है !

दो रूम कूलर एक तो क्या हुआ ? जुगाड़ है ना अपने पास

भाई कुछ हो जाए मोबाइल की बैटरी लो नहीं होनी चाहिए!

आज कुछ तूफानी करने के मूड में है !

अब पत्नी से रिमोट के लिए चिक चिक नहीं होगी !

सस्ता और टिकाऊ जुगाड़ कोई इनसे बनाना सीखे !

गर्म पानी के लिए गीजर की जरूरत नहीं है !

चप्पल चोरी करके तो दिखाओ जरा…!

 

Show More

Related Articles

Back to top button