Hindi

IAF की स्ट्राइक पर KRK ने ये सवाल उठाया, नाराज फैंस बोले- तेरे घर बम ग‍िरा क्या?

पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठ‍िकाने को इंड‍ियन एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. यह स्ट्राइक 26 फरवरी सुबह 3.30 बजे  किया गया. स्ट्राइक में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना के जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

लेकिन अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले केआरके को लगता है कि ये एक चुनावी एजेंडा है. केआरके ने ट्वीट में ल‍िखा, “पहली सर्ज‍िकल स्ट्राइक उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जंगल में हुई और बीजेपी जीत गई. अब दूसरी सर्ज‍िकल स्ट्राइक चुनाव (लोकसभा)  से पहले हुई, मोदी जी जीत जाएंगे.”

केआरके ने एक दूसरे ट्वीट में ल‍िखा, “सरकार के मुता‍ब‍िक हमारी सेना ने बालाकोट के जंगल में बने एक कैम्प पर हमला किया. बहुत बढ़िया. ये देखकर पाकिस्तान भी खुश होगा, जय ह‍िंद.”

कमाल आर खान के इस ट्वीट से सोशल मीड‍िया पर कई फैंस नाराज है. हालांकि केआरके का ट्वीट ‘ब्लू टिक’ नहीं है. लेकिन माना जाता है कि ये हैंडल केआके ही चलाते हैं. एयर स्ट्राइक पर केआरके का ट्वीट आने के बी आड़ यूजर्स सवाल कर रहे हैं. एक ने पूछा, क्या आपके घर पर बम ग‍िरा है?

 

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1100287625490059264

KRK (@kamaalrkhan) February 26, 2019 First #SurgicalStrike happened in jungles just before the UP elections and BJP won. #SurgicalStrike2 happened just before the elections and Modi Ji has won.

https://twitter.com/anandxyz876/status/1100284565384560641

https://twitter.com/3ASITASIT3/status/1100297041308135425

 

Show More

Related Articles

Back to top button