Hindi

कंगना रनौत ने की मोदी से मुलाकात, कहा- आपको फिर से बनना चाहिए PM

कंगना और नरेंद्र मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. हाल ही में कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह दोबारा सत्ता में आने के हकदार हैं. कंगना ने कहा, “वह सबसे ज्यादा डिजर्विंग कैंडिडेट हैं. क्योंकि वह अपने मम्मी-पापा की वजह से इस पोजीशन तक नहीं पहुंचे हैं. उनसे ये सब नहीं छीना जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “जब 2014 में मैं दिल्ली आया, तो मुझे ज्यादातर चीजें नहीं मालूम थीं. मुझे नहीं पता था कि केंद्र सरकार कैसे चलाई जाती है. न ही मैं किसी ऐसे परिवार से था जहां कहा जाता कि 6 लोगों ने राज किया है इसलिए ये भी कर लेगा. मैं भी आसानी से पुराने सिस्टम में फिट हो सकता था लेकिन मैंने इससे इनकार दिया.

 

पीएम ने विपक्ष से निवेदन किया कि उनकी सरकार के काम और उनकी नीतियों में गलतियां ढूंढ कर दिखाएं लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में विरोध नहीं करें.

 

मोदी ने कहा, “मुझे हैरत है कि जब पूरा देश कंधे से कंधा मिला कर सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है तो कुछ लोगों को सुरक्षा बलों पर ही संदेह हो रहा है. इन लोगों ने मोदी की बुराई करने से प्रेरित होकर अब देश की ही बुराई करना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker