Hindi

Madhur Bhandarkar पर्दे पर दिखाएंगे लॉकडाउन की कहानियां, देखिये India Lockdown का पहला पोस्टर

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने अपनी अगली फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म का नाम ‘इंडिया लॉकडाउन’ (India Lockdown) है और इसमें भारत में लगे लॉकडाउन की कहानियों को दिखाया जाएगा। पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, आहना कुमरा, जरीन शिहाब जैसे कलाकार नजर आएंगे। Also Read – Madhur Bhandarkar बनाएंगे देश में लगे लॉकडाउन पर फिल्म, India Lockdown के जरिए दिखाएंगे पलायन का दर्द.

 

 

मधुर ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में एक बच्चा दो बच्चों को ले जा रहा है। जगह-जगह नो एंट्री के बैरिकेड्स लगे हुए हैं। एक शख्स अपने कुत्ते को टहला रहा है। इन सब अलग-अलग कहानियों के कॉकटेल के रूप में मधुर अपनी अगली फिल्म लेकर आएंगे। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए मधुर ने लिखा, ‘इंडिया लॉकडाउन फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। ये रहा पहला टीजर पोस्टर, इसे अपना प्यार दीजिए।’ देखिए मधुर का ट्वीट…

Show More

Related Articles

Back to top button