Hindi

शाहरुख खान ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे स्टारडम में मैंने खुद को खो दिया

शाहरुख खान पर हावी हुआ उनका ही स्टारडम !

शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो 21 नवंबर को रिलीज हो गई है. शानदार ट्रेलर, बेहतरीन प्रमोशन के बावजूद ये फिल्म दर्शकों की पसंद पर खरी नहीं उतर पाई हैं.क्रिटिक्स से लेकर सिनेप्रेमियों तक प्रतिक्रिया मिश्रित है। दो दिनों में फिल्म ने 40 करोड़ रुपये के लगभग कलेक्शन किया है.

इस बीच शाहरुख खान ने पहली बार अपनी फिल्म की रिलीज के बाद बयान दिया है। उनके का कहना है कि उन्हें लगता है कि उनका स्टारडम इतना ज्यादा हावी हो गया है कि लोग उन्हें एक नॉर्मल रोल में देखना पसंद नहीं करते.

 

शाहरुख खान ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे स्टारडम में मैंने खुद को खो दिया। जब मैं एक रोमांटिक हीरो बना तो महिलाओं ने मुझे अपने ख्वाबों में बहुत ज्यादा खूबसूरत पाया लेकिन मैं वैसा नहीं था। फिर मैंने क्यूपिड का किरदार प्ले किया, आइटम नंबर किए, लवर बॉय बना। इस वजह से अब यदि आप मुझे नॉर्मल किरदार में देखना चाहते हैं तो मैं अब वैसा नहीं रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button