Hindi

Malaika की तस्वीर में पोस्ट प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क देखकर लोग करने लगे तरह-तरह के कॉमेंट

मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों मालदीव ट्रिप पर थीं और इस दौरान उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका फैशनेबल अंदाज़ साफ झलक रहा था। फिलहाल यहां हम बात कर रहे हैं मलाइका इस ट्रिप से शेयर की गई उनकी लेटेस्ट तस्वीर की, जिसमें उनका स्ट्रेच मार्क नजर आ रहा है, जिसे देख फैन्स ने अपना अलग-अलग रिऐक्शन दे डाला है.

https://www.instagram.com/p/BvrDrXHBEXL/

 

हालांकि, मलाइका जैसे ही इस ट्रिप पर निकलीं तो इधर चर्चा चर्चा होने लगी कि वह अपने करीबी फ्रेंड्स के साथ अपनी बैचलरेट पार्टी के लिए वहां पहुंची हैं। वैसे बैचलरेट पार्टी हुई या नहीं, इसका तो फिलहाल पता नहीं लेकिन मलाइका ने इस हॉलिड से जितनी तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें मलाइका का फैशनेबल अंदाज़ साफ की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने बिकीनी में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। मलाइका ने हैट और खूबसूरत वाइट ड्रेस में एक अन्य प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है, जो इसी ट्रिप की है और उसमें उनका पोस्ट-प्रेग्नेंसी स्ट्रेच मार्क भी साफ-साफ नजर आ रहा है।

जहां ज्यादातर ऐक्ट्रेस अपना स्ट्रेच मार्क नहीं दिखाया करतीं वहीं मलाइका इस तस्वीर में काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। हालांकि, जहां कई यूज़र्स ने मलाइका की इस तस्वीर की तारीफ की वहीं कइयों ने कमर पर दिख रहे इस स्ट्रेच मार्क को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर अफवाहें गर्म हैं कि दोनों 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, अर्जुन के पिता बोनी और खुद मलाइका ने भी शादी की खबरों को गलत करार दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button