Hindi

इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमिर खान को निमंत्रण,  क्या जायेंगे आमिर

पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार आमिर खान, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को बुलावा आया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सबसे ज्यादा 116 सीटें मिली थीं, हालांकि वह बहुमत से 21 सीट दूर रह गए थे.

पाकिस्तान में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें से इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 116 सीटें जीती हैं. इमरान खान ने खुद पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की थी. सरकार बनाने के लिए पीटीआई ने छोटी-छोटी पार्टियों से संपर्क किया था.

अब बड़ी बात ये है की क्या आमिर खान इस समारहो में जायेंगे की नही. क्यूंकि एक बार एक टीवी शो में आमिर खान ने इमरान खान से कहा था की अगर वो कभी भविष्य में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो पाकिस्तान जरुर आयेंगे, हालाँकि अभी तक अमीर की तरफ से इस पर कोई ब्यान नही आया है, मगर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जरुर जायेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई थी. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास की अपनी दृष्टि भी दोहराई. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के लिए हाल में हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

Show More

Related Articles

Back to top button