Hindi

IIt पास आउट इस मशहूर भूत के बारे में जानते हैं आप

हॉलीवुड हो या बॉलीवुड भूतिया फिल्में या कहें हॉरर फिल्में देखने का अपना अलग ही मज़ा है बॉलीवुड और हॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में हैं जिन्होनें बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की भूतिया फिल्मों में अपने खौफनाक चेहरे और भयानक मेकअप से सबको डराने वाले भूतों के रियल लाइफ के बारे में जानते हैं बॉलीवुड अभिनेताओं के रियल लाइफ के बारे में आप काफी कुछ जानते हैं लेकिन हॉरर फिल्मों के भूतों के बारे में कितना जानते हैं आप क्या आपने कभी आईआई टी पास आउट भूत देखा है। नही देखा ना तो आइए हम आपकी मुलाकात एक आई आई टी पास आउट भूत से करवाते हैं।

आपने भले ही बॉलीवुड में आई आई टी पास आउट अभिनेता नही देखा होगा लेकिन विराना, तहखाना जैसी फिल्मों से लोगों को डराने वाले ये खूंखार भूत आई आई टी पास आउट हैं। हिंदी फिल्मों के इस डरावने भूत का असली नाम अजय अग्रवाल है इन्हें कई लोग अनिरूद्ध के नाम से भी जानते हैं।

अनिरूद्ध उर्फ अजय अग्रवाल कई स्कूलों और कॉलेजों में स्पोर्ट्स एम्बेस्डर भी रह चुके हैं। अजय नें अपनी आई आई टी की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजिनियरिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई का रूख किया मुंबई आने के बाद कुछ समय तक अनिरूद्ध नें इंजिनियरिंग की लेकिन इंजिनियरिंग में अनिरूद्ध का मन नही लगा और उनकी रूची बॉलीवुड में काम करने की हुई आपको जानकर हैरानी होगी की ये इंजिनियर महज़ 100 रूपए लेकर मुंबई आए थे।

काफी मुश्किलों और कोशिशों के बाद अनिरूद्ध को बॉलीवुड में भूतिया फिल्मों में काम मिला हिंदी फिल्मों में अनिरूद्ध उर्फ अजय अग्रवाल नें पुराना मंदिर के साथ काम करना शुरू किया रामसे ब्रदर्स की इस पहली फिल्म के साथ अनिरूद्ध का फिल्मी करियर शुरू हुआ।

और इस दौरान उन्होनें बंद दरवाजा, सामरी, जैसी फिल्में की इसके अलावा भी मेला,राम लखन, जैसी फिल्में भी कीं साथ आपको बता दें की अनिरूद्ध उर्फ अजय अग्रवाल नें हॉलीवुड फिल्म द जंगल बुक में भी काम किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button