जब इस à¤à¤•à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤¸ से फैन ने पूछा वरà¥à¤œà¤¿à¤¨ हो तो मिला जाने कà¥à¤¯à¤¾ मिला जवाब ?

आपने Mtv के शो रोडीज तो देखा ही होगा, और अगर देखा नही तो इसके बारे में सà¥à¤¨à¤¾  तो जरà¥à¤° होगा. इस शो की à¤à¤• सीजन की रनर उप रही थी वीजे बानी.
https://www.instagram.com/p/BlnZjIohjp0/?hl=en&taken-by=banij
वीजे बानी सोशल मीडिया पर कई बार टà¥à¤°à¥‹à¤² होती रहती है लेकिन इन सबसे वो जरा à¤à¥€ नहीं घबराती बलà¥à¤•ि à¤à¤¸à¥‡ टà¥à¤°à¥‹à¤² का मà¥à¤‚हतोड़ जवाब देना पसंद करती हैं. कà¥à¤› समय पहले बानी ने गाने के सहारे खà¥à¤¦ को टà¥à¤°à¥‹à¤² करनेवालों को करारा जवाब दिया था. इस गाने के जरिठबानी ने बताया कि उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ अकसर, ‘मरà¥à¤¦ हाफ मरà¥à¤¦’, ‘कà¥à¤¯à¤¾ करना चाह रही हो?’, ‘तà¥à¤®à¤¸à¥‡ कौन शादी करेगा’, ‘टैटू की दà¥à¤•ान’, जैसी कई बातें कहते हैं लेकिन इस गाने को देखकर वो उतà¥à¤¸à¤¾à¤¹à¤¿à¤¤ हो गई और टà¥à¤°à¥‹à¤²à¥à¤¸ को जोरदार जवाब दिया.
लेकिन इस बार बानी के साथ कà¥à¤› अलग हà¥à¤†. जिसे वो शेयर करने से खà¥à¤¦ को रोक नहीं पायी. दरअसल बानी अपने फैंस के साथ इनà¥à¤¸à¥à¤Ÿà¤¾ पर सवाल जवाब कर रही थी. तà¤à¥€ उनसे à¤à¤• यूजर ने पूछा ‘वरà¥à¤œà¤¿à¤¨?’
इस सवाल का जवाब बानी उसे ‘मà¥à¤°à¥à¤–’ कहकर दिया.
सोशल मीडिया पर सितारों को टà¥à¤°à¥‹à¤² करना आम बात हो गया है. लेकिन लाइव चैट के दौरान इस तरह के बेहूदा सवाल का पूछा जाना. इसके सà¥à¤¤à¤° को और गिरता जा रहा हैं.