Hindi

लोगों ने कहा बच्ची तो करवा लिया ऐसा फोटोशूट, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में अनेक ऐसी अभिनेत्री आज भी है जिन्हें दुनिया में पहचान बहुत कम मिली हैं. पर यह भी सच है की जब वो कोई काम करती है तो मीडिया में छा जाती है. बॉलीवुड का एक ही रूल है की यदि आपको कोई इग्नोर कर रहा है तो आपको मीडिया में छा जाना चाहिए. और मीडिया में छाने का सबसे बड़ा तरीका यही है की कोई ऐसा फोटोशूट करवा लो जो किसी को भी आपका दीवाना बना दें. ऐसा ही किया है तेलुगु एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने, इन्होने हाल ही में एक ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसे देखने के बाद आप भी कहोगे की यह बच्ची नहीं है.

क्यूट नहीं हूँ मैं – रिया चक्रवर्ती को तेलुगु फिल्म की सबसे क्यूट अभिनेत्री माना जाता है. ऐसे में हर कोई उनके लिए क्यूट शब्द का प्रयोग करते हैं. ऐसे में रिया ने बताया की मैं  क्यूट हूँ पर इसका मतलब नहीं की सभी मुझे क्यूट से ही पहचाने, इसलिए रिया ने एक ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसके जरिये वो बताना चाहती है की वो अब बच्ची नहीं रही हैं.

मैं थक गई हूँ बच्ची शब्द सुनते सुनते – रिया ने बताया की मैं थक गई हूँ, जहां भी जाती हूँ सब मुझे क्यूट और बच्ची समझते हैं. ऐसे में उन्होंने बताया की उनका ऐसा फोटोशूट करवाने के पीछे एक ही मतलब है की लोगों की अवधारणा अब उनके लिए बदल जाए. जो लोग उसे क्यूट कहते हैं वो उसे हॉट अभिनेत्री के नाम से जाने.

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button