Hindi

अब मैं तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करूंगी, उसने मुझे ‘लोवर क्लास’ कहा : राखी सावंत

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री दत्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। राखी ने कहा था, ‘तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं, 10 साल पहले, उस झगड़े वाले दिन भी तनुश्री शूटिंग छोड़ कर अपनी वैनिटी में ड्रग लेकर बेहोश पड़ी थीं’

राखी की उस बयान-बाजी को लेकर तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है, साथ ही 10 करोड़ रुपए मांगे हैं.

https://www.instagram.com/p/BpPY47VltAp/?taken-by=rakhisawant2511

राखी ने तनुश्री को जवाब देते हुए कहा है कि तनुश्री द्वारा उन्हें लोवर क्लास कहने पर वह उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करेंगी.

https://www.instagram.com/p/BpPMbejlAS9/?taken-by=rakhisawant2511

राखी ने कहा, ‘जब तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और राज ठाकरे ने भाव नहीं दिया, तब वह मेरे पीछे पड़ गई हैं। वह लूटना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हुई। तनुश्री यह सब पब्लिसिटी, पासपोर्ट, वीजा, बैंक अकॉउंट या फिर बॉलिवुड में अपनी वापसी के लिए किया हो, लेकिन उनकी दाल कहीं गल नहीं रही, इसलिए उन्होंने अब मुझे अपना टार्गेट बनाया है और मेरे खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।. अभी तक वह मीडिया-मीडिया खेल रही थीं, अब कोर्ट-कोर्ट का खेल खेलेंगी। कोर्ट में मैं उसे मुंह तोड़ जवाब दूंगी.’

https://www.instagram.com/p/BpPMVxNlrCR/?taken-by=rakhisawant2511

‘तनुश्री ने मुझपर 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है। मैं उसके ऊपर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा लगाऊंगी। 10 करोड़ का मानहानि करने से पहले उसे 10 लाख रुपए कोर्ट में जमा करने पड़ेंगे. मुझे उसने लोवर क्लास कहा, इसलिए मैं तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करूंगी. मैं उसके लिए कोर्ट में 50 लाख जमा करती हूं’

https://www.instagram.com/p/BpPMIVllztf/?taken-by=rakhisawant2511

राखी अपनी बात समाप्त करते हुए कहती हैं, ‘आप किसी को भी लोवर क्लास नहीं बोल सकते हैं। इन्होने राज ठाकरे, गणेश आचार्य और राज ठाकरे को नीच कहा था, सब लोग इनके खिलाफ केस करेंगे और लंबा-चौड़ा मुकदमा करेंगे. अब देखिए जब वह आई थी उसके पास कोई गाड़ी नहीं थी, आज उसके घर के नीचे रेड कलर की ऑडी खड़ी मिलती है। अब तो वह रिबन काटने के 3 से 5 लाख रुपए मांग रही हैं.’

Show More

Related Articles

Back to top button