Hindi

#MeTooInBollywood : सेक्शुअल हैरसमेंट आरोप: अकेले पड़ गए विकास बहल, अमेजन ने किया वेब सीरीज से OUT

हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में भी #MeToo का मूवमेंट जोर पकड़ने लगा है. तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर के बाद बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का एक दूसरा मामला जोर पकड़ने लगा है. 2015 में “बॉम्बे वेलवेट” के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल “फैंटम फिल्म्स” की एक महिला ने हफिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है. विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मनटेना के “फैंटम” नाम से प्रोडक्शन हाउस बनाया था. बॉम्बे वेलवेट का निर्माण इसी बैनर ने किया था.

विकास बहल पर लगे आरोपों के बाद उनके करीबी रहे लोग साथ छोड़ रहे हैं. अनुराग कश्यप के बाद विक्रम मोटवानी ने भी पूरे मामले में विकास की आलोचना करते हुए उनसे पल्ला झाड़ लिया है. प‍िंकव‍िला की एक र‍िपोर्ट के मुताबिक व‍िकास को एक वेब सीरीज से भी बाहर कर द‍िया गया है. वेब सीरीज का निर्माण अमेजन प्राइम के लिए तय था.

मिड डे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक नए प्रोजेक्ट को रोडीज फेम रघु और राजीव की देखरेख में Monozygotic Solutions के प्रोडक्शन तले बनना था. लेकिन व‍िकास बहल से जुड़ी लेटेस्टस कंट्रोवर्सी के बाद अमेजन ने अपने हाथ पीछे खींच ल‍िए हैं. अमेजॉन अब व‍िकास बहल के साथ आगे काम नहीं करना चाहती है. अब प्रोडक्शन हाउस इस पूरे मामले पर अमेजॉन के साथ मीट‍िंग करने के बाद ही आगे के काम के बारे में कुछ तय करेगा.

वैसे देखा जाए तो इस तरह व‍िकास बहल के नए प्रोजेक्ट “सुपर 30” को भी झटका लग सकता है. ये पटना (बिहार) के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन की कहानी पर आधारित है.

फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रे हैं. फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन ज‍िस तरह इंडस्ट्री में व‍िकास का व‍िरोध हो रहा वो अलग थलग पड़ते जा रहे हैं. ऋतिक ने पूरे मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.

Related Articles

Back to top button