Hindi

रितिक रोशन ने की “संजू” की भविष्यवाणी, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जैसे धमाल मच गया। फिल्म देखने वाले हर दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हर तरफ से सिर्फ और सिर्फ “संजू” को लेकर तारीफें हो रही है। फिर बात चाहे “संजू” में हर किरदार को निभाने वाले कलाकार की हो या फिर राजकुमार हिरानी की हो, हर किसी की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में अभिनेता रितिक रोशन ने भी “संजू” की तारीफ करते हुए एक भविष्यवाणी भी की है।

बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हर किसी के दिलों पर राज करने वाली फिल्म “संजू” ने हृतिक रोशन को भी काफी प्रभावित किया है। ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि, ये सबसे बड़ी हिट फिल्म बनेगी।
Hritik roshanरितिक लिखते हैं कि, ‘संजू की पूरी टीम के लिए बहुत खुश हूं। जब एक बेहतरीन निर्देशक और कलाकार साथ आते हैं तो ये बेहद शानदार होता है। रणबीर, राजकुमार हिरानी और पूरी टीम ने कमाल किया है। इसे देखने और प्रेरित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। विश्वास है कि सबसे बड़ी फिल्म बनेगी।”
Hritik roshanगौरतलब है कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” को निर्देशक राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में विकी कौशल, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, परेश रावल और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। हर किसी के काम की जमकर तारीफ हुई है।
रितिक रोशनअपने इस ट्वीट के अलावा ऋतिक रोशन ने एक और ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने कहा है कि, “रचनात्मक क्षेत्रों में किसी एक को क्रेडिट दीया जाना सही नहीं है।” रितिक लिखते हैं कि, “जब किसी रचनात्मक कार्य में लोग क्रेडिट देने के लिए लड़ते हैं तो ये मंजर देखकर मुझे हंसी आती है। ये इस तरह है जैसे पेंटर और पेंटिंग में कौन बेहतर है ? ये सवाल पूछा जाए और रितिक आगे कहते हैं कि, “सभी बराबर है शायद एक-दूसरे से जुड़े हुए। बिल्कुल हमारी तरह। खुद के अलग-अलग भागों को निभाना। हम ये कैसे भूल जाते हैं कि हम पूरे का हिस्सा हैंं। कभी हम पेंटर होते हैं कभी रंग तो कभी खुशकिस्मत पेंटिंग होते हैं।”

बता दें कि जाने-माने अभिनेता रितिक रोशन भी पटना की सुपर 30 कोचिंग में संचालक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म की बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म को विकास बहल निर्देशित कर रहे हैं। आनंद कुमार की बायोपिक में अभिनेता रितिक रोशन को मैथेमैटिशियन आनंद कुमार का रोल निभाते हुए देख पाएंगे।

Related Articles

Back to top button