Hindi

अलग होते हुए भी अलग नहीं हैं ऋतिक रोशन और सुज़ैन, तलाक को लेकर इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने ये किया पोस्ट

ऋतिक रोशन ने भले ही साल 2014 में अपनी पत्नी सुज़ैन से तलाक ले लिया हो लेकिन वो कभी भी एक दूसरे से अलग नज़र नहीं आते. अक्सर फिल्म समारोह, पार्टीज़ और छुट्टियों पर वो साथ दिखते हैं. उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो साथ नहीं है और कई लोग इस बारे में बातें भी करते हैं. हाल ही में अपने बच्चों हृदान और रेहान के साथ छुट्टियों पर गए ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इन तस्वीरों में सुज़ैन भी नज़र आ रही हैं.

इन तस्वीरों को साझा करते हुए ऋतिक ने अपने और सुज़ैन के रिश्तें को लेकर भी एक अहम बात लिखी है. ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सुज़ैन उनकी पूर्व पत्नी होने के साथ साथ उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BqmfnSAHmAe/

ऋतिक लिखते हैं, “सुज़ैन मेरी सबसे करीबी दोस्त (पूर्व पत्नी) मुझे और बच्चों को एक पल में कैद करते हुए. ये अपने आप में एक लम्हा है. ये हमारे बच्चों को एक कहानी बताता है. ये दुनिया जो अलग अलग सोच और विचारों में विभाजित है, वहां आप अलग अलग होकर भी एकसाथ रह सकते हैं. आप भले ही ज़िंदगी से अलग अलग चीज़ें चाहते हों पर इसके लिए आपको विभाजित नहीं होना पड़ता.”

ऋतिक रोशन के लिए इतनी गूढ़ और गहरी बातें कहना कोई नई बात नहीं वो अक्सर इस तरह की बातें करते हैं. लेकिन सुज़ैन को लेकर इतनी गंभीरता से उन्होंने पहली बार खुल कर लिखा है.

आपको बता दें साल 2014 में तलाक लेने के बाद भी ऋतिक और सुज़ैन हमेशा एक दूसरे के साथ नज़र आते हैं और बच्चों को लेकर वो काफी प्रोटेक्टिव हैं. ऋतिक पहले भी कह चुके हैं कि बच्चों के लिए उनके माता पिता हमेशा मौजूद रहेंगे और उन पर इस अलगाव का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button