Apple TV+ का ऐलान, जानें इस नई सर्विस में क्या कुछ होगा खास
दुनियाभर में डिजिटल प्लेटफॉर्म का मार्केट तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. कई सारे स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, वीवो, हुलु, स्लिंग टीवी, HBO नाउ, ALT बालाजी, वूट, Viu मार्केट में छाए हुए हैं. इन सभी को तगड़ा कॉम्पटिशन देने के लिए अब ऐपल ने भी अपनी खास स्ट्रीमिंग सर्विस (Apple TV Plus) का ऐलान किया है.
Introducing Apple TV+.
A new streaming service with original stories from the most creative minds in TV and film. #AppleEvent pic.twitter.com/xLhtdNNaa2— Apple TV (@AppleTV) March 25, 2019
दुनियाभर के एंटरटेनमेंट लवर्स को ऐपल के सीईओ टिम कुक ने बेहतरीन सौगात दी है. ऐपल टीवी प्लस पर लोग ऑरिजनल कंटेट देख पाएंगे. पहले से मौजूद अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को एपल टीवी प्लस कंटेंट के मामले में बड़ी टक्कर देने वाला है. चलिए जानते हैं कैसे ऐपल टीवी प्लस के बारें में.
ऐपल टीवी प्लस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें दर्शकों को ढेरों ऑरिजनल कंटेंट देखने को मिलेंगे. इसके लिए कंपनी ने कई स्टार्स से साझेदारी की है. यानी ऐपल अपने दर्शकों को ढेरों ऑरिजनल कंटेंट पेश करने वाला है.
Here’s a look at our newly announced original series, exclusively on Apple TV+. Coming this fall. #AppleEvent pic.twitter.com/cAkCN4Ikdy
— Apple TV (@AppleTV) March 26, 2019
ऐपल ने एक इवेंट के दौरान कई सारी सर्विसेज का ऐलान किया है. इसमें ऐपल टीवी प्लस, ऐपल न्यूज प्लस और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. यह इवेंट स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया गया. सीईओ टिम कुक ने इसकी शुरुआत की. ऐपल ने अपनी वेब स्ट्रीमिंग सर्विस ऐपल टीवी प्लस को पेश किया. आइए जानते हैं ऐपल टीवी प्लस का किनसे मुकाबला होगा.
Cancel everything—NCAA #MarchMadness is on!
Time for buzzer-beaters, Cinderella runs, and bracket-busters.
From the first round to the National Championship, watch every game with the Apple TV app.https://t.co/zMUpE1ujlL pic.twitter.com/roOaU8i6kh— Apple TV (@AppleTV) March 21, 2019
इस सर्विस के तहत ऐपल का ऑरिजनल कंटेंट दिखाया जाएगा. ऐपल ने ऐपल टीवी प्लस के लिए हॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पार्टनरशिप की है. ऐपल टीवी प्लस में ओप्रा विन्फ्री का शो भी आएगा. कई हॉलीवुड स्टार्स ने एपल टीवी प्लस के कॉन्टेंट के लिए ऐपल के साथ पार्टनरशिप की है. इसमें आसानी से कॉन्टेंट डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें मूवीस भी दिखाई जाएंगी. 100 देशों में इसकी शुरुआत हो रही है. इसी के चलते ऐपल टीवी प्लस का अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स से कड़ा कॉम्पटीशन होगा.
आज दौर में लोग डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बढ़ रहे हैं. लोग नेटफिल्क्स और अमेजन प्राइम का ओरिजिनल कंटेंट काफी पसंद कर रहे हैं. ऐपल टीवी प्लस भी अपने ओरिजिनल कंटेंट के चलते नेटफिल्क्स और अमेजन प्राइम को कड़ी टक्कर देगा.