Hindi

नाना और साजिद खान की छोड़ी फिल्म हाउसफुल 4 के सेट पर फीमेल डांसर से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज, रुकी शूटिंग

मुंबई में हाउसफुल 4 की शूटिंग के दौरान सेट पर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब 2 लोगों ने कथित तौर पर फीमेल डांसर के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद 100 से भी ज्यादा डांसर्स ने पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

हाउसफुल 4 के लिए शूटिंग कर रहे डांसर्स ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन सेट पर घुस आए और फीमेल डांसर से छेड़छाड़ करने लगे. एक आरोपी का नाम पवन शेट्टी बताया गया है. इस घटना के बाद करीब 100 डांसर्स ने अंबोली पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिल्म की शूटिंग मुंबई के च‍ित्रकूट स्टूडियो में चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख भी मौजूद थे.

नाना को ये फिल्म ऐसे समय पर छोड़नी पड़ी जब वह कुछ हिस्सा शूट कर चुके थे.नाना के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह लेने वाले एक्टर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है की या तो अनिल कपूर उनकी जगह लेंगे या फिर राणा दग्गुबती, मगर अभी तक इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है

Show More

Related Articles

Back to top button