Hindi

हॉलीवुड फिल्म ‘शज़ैम’ फिल्म ने तीन दिन में ही कमा लिए 1097 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर इस वीकएंड ‘शज़ैम’ का जादू छाया रहा. वार्नर ब्रदर्स की ये फिल्म लेटेस्ट सुपरहीरो फिल्म है जो नॉर्थ अमेरिका में छाई रही. इस फिल्म ने तीन दिन में 1097 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 5 अप्रैल को ‘शज़ैम’ रिलीज हुई शज़ैम की कहानी एक 14 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सुपर पॉवर की मदद से शक्तिशाली शख्स बन जाता है. फिल्म में ज़ैकरी लिवाई, मार्क स्ट्रांग और एशर एंजिल मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं डायरेक्शन की जिम्मेदारी डेविड एफ सेडनबर्ग ने निभाई है.

 

भारत में फिल्म अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में 3 डी, डॉल्बी और आईमैक्स फॉर्मेट्स में रिलीज हुई. यह फिल्म कुलमिलाकर करीब 4,217 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज की गई.यह फिल्म दूसरी सुपरहीरो फिल्मों से कम बजट की रही. ऐसे में इसकी ताबड़तोड़ कमाई प्रोड्यूसर्स को खूब पसंद आ रही है.

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘शज़ैम’ की टक्कर जॉन अब्राहम की RAW से थी. इस फिल्म ने तीन दिन में करीब 22.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसका ‘शज़ैम’ से कोई मुकाबला नहीं है. क्योंकि वो सुपरहीरो तो एक अलग ही लेवल पर चल रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button