ट्वीट पर ‘कड़ी निंदा’ से नहीं चलेगा काम, पाकिस्तानी कलाकारों पर हो सख्त हो बैन
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना से पूरा देश दहल उठा है. जैश-ए-मोहम्मद की कायराना हरकत के बाद देश गुस्से में हैं. समूचा देश मांग कर रहा है कि जवानों की शहादत बेकार न जाए. इस घटना को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आतंकियों की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है.
My heart goes out for the Jawans of our beloved country and their families who lost their lives as martyrs to save our families… #YouStandForIndia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019
आमिर खान, अनुपम खेर, विक्की कौशल जैसे कई बड़े सितारों ने ट्वीट किया. दुख जाहिर किया. लेकिन देश की राय है कि ये वक्त ट्वीट पर महज ‘कड़ी निंदा’ भर करने का नहीं है. सरकार से कार्रवाई की मांग हो रही है. बॉलीवुड भी अपनी तरफ से कड़ी निंदा की बजाए, पाकिस्तान पर कोई बड़ा एक्शन ले. ताकि हमारी इंडस्ट्री से कमाए ‘राजस्व’ के जरिए पाकिस्तान से हमें उरी और पुलवामा जैसे घाव न मिलने पाएं.
https://twitter.com/aamir_khan/status/1096242618147602432
इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड ये एक्शन ले सकता है. पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए अब यह वक्त की जरूरत भी है.
Heartfelt condolences to the families of our valiant jawans. May the souls of our countrymen who laid their lives down for us rest in peace. #Pulwama
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 15, 2019
पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कमाई का एक बड़ा जरिया बॉलीवुड फिल्में और हमारे शोज हैं. बॉलीवुड के कंटेंट को लेकर पाकिस्तान की इंडस्ट्री की बड़ी कमाई करती है. ऐसे में कुछ रुपयों के फायदे के लिए पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज न करे. टीवी शोज भी वहां टेलीकास्ट न हों. भारत में भी जो एग्जिबिटर हैं, उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि पाकिस्तान का कंटेंट भी भारतीय बाजार में न आ पाए.
2016 में जम्मू कश्मीर में उरी हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तान एक्टर्स पर तेजी से बैन लगाने की मांग उठी थी. इसके बाद फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, इमरान अब्बास जैसे एक्टर्स ने एक दो फिल्म करने के बाद दोबारा भारत की तरफ रुख नहीं किया.
हालांकि, 2017 में हिंदी मीडियम में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने काम किया था. पुलवामा घटना के बाद बॉलीवुड को इस बैन को और सख्ती से लागू करने की जरूरत है ताकि कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम न कर सकें.
पाकिस्तानी सिंगर्स को न दें काम
है. हालत यह है कि अभी भी कई पाकिस्तानी सिंगर्स से बॉलीवुड फिल्मों में गाना गवाया जा रहा है. बॉलीवुड को चाहिए कि वो पाकिस्तानी सिंगर्स को मौका न दें.