Hindi

हिना खान ने मीडिया को लगाई फटकार , विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में जानकारी लीक करने से हुईं नाराज

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान इस समय पाकिस्तान आर्मी के कब्जे में हैं. हर देशवासी चाहता है कि अभिनंदन को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए. इस कड़ी में बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी आगे आए हैं । सभी कलाकारों ने सरकार से अभिनंदन को वापस लाने की अपील की है.


अभिनंदन के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद कुछ वीडियो भी रिलीज किए गए । इसमें पाकिस्तानी आर्मी के अफसर अभिनंदन से देश और उसके घर के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन अभिनंदन ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया ।


देश और परिवार की सुरक्षा के लिए कमांडर ने ऐसा किया । वहीं भारतीय मीडिया ने अभिनंदन के घर, परिवार, पिता और पत्नी के बारे में एक-एक डिटेल निकाल दी । साथ ही इस जानकारी को टेलीकास्ट भी कर दिया । इस बात को लेकर हिना खान काफी नाराज हो गईं ।

इसके चलते हिना खान ने मीडिया को काफी लताड़ लगाई है । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कोई इन मीडिया हाउस को रोकेगा । कोई इन्हें बताए कि हमें हमारे हीरो अभिनंदन के बारे में पर्सनल जानकारी लीक नहीं करनी चाहिए । कृप्या आप लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें ।’

‘अभिनंदन के सुरक्षित वापस आने तक हमें ऐसा नहीं करना चाहिए । अभिनंदन तुम हमारे हीरो हो ।’ हिना ने अभिनंदन को सुरक्षित वापस लाने की भी मांग की । बता दें कि इस मुहिम में अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर, सुष्मिता सेन तापसी पन्नू, रेणुका साहणे, स्वरा भास्कर और करण जौहर जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button