Hindi

बोल्ड तस्वीरों से ये छोटे परदे की बहू हो गयी ट्रोल, ट्रोलर ने कहा- ‘मुसलमान हो शर्म करो’

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभा घर-घर में फेमस हुई मशहूर एक्ट्रेस हिना खान का अब बेहद बदला-बदला लुक देखने को मिल रहा हैं.

https://www.instagram.com/p/Bka1lcqF41t/?taken-by=realhinakhan

शो में हमेशा साड़ी में नजर आनेवाली हिना अब बेहद ही बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bka0xecFljB/?taken-by=realhinakhan

हिना का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी दंग रह जाए. हिना अभी एक शूट के चलते गोवा में है जहां से उन्होंने अपनी एक बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/Bka0B9AlbIN/?taken-by=realhinakhan

जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाए. हिना ने ऑफ शोल्डर का जम्पशूट पहन रखा था. जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

https://www.facebook.com/HinaKhanOfficialFC/posts/1062444793904826

इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कोई कह रहा है कि ‘लानत है तुम पर’ तो कोई कह रहा है की ‘कुछ तो शर्म करो’

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हिना खान कुछ तो शर्म कर लो, तुम तो मुसलमान हो.’

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है.जो हिना के इस अवतार की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत हिना, कुछ लोगों को तो सिर्फ बकवास ही करना होता है किसी भी पोस्ट के लिए.’

हिना हाल में बिग बॉस सीजन 11 में भी नजर आई थी जिसमे टॉप 2 में रही थी शिल्पा शिंदे ने हिना को हराया था.

Show More

Related Articles

Back to top button