Hindi

आमिर खान के बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर रानी का जादू, हिचकी ने कमाए 100 करोड़

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी मूवी ‘हिचकी’ ने चीन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित टीचर का किरदार निभाया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स ने जानकारी दी है कि हिचकी ने चीन में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी साझा की है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1055654021644509184

तरण के मुताबिक 25 अक्टूबर तक फिल्म ने चीन में 13.94 मिलियन डॉलर यानी करीब 102.09 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म में टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित रानी मुखर्जी को लोग खारिज करते रहते हैं लेकिन वो अपने पढ़ाने के तरीके से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती हैं.

चीन में फिल्म की सफलता पर रानी ने कहा, “अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है. चीन में हिचकी की सफलता ने यह साबित कर दिया है.”

Show More

Related Articles

Back to top button