Hindi

बांग्लादेशी superStar अलोम को हो गई जेल, पत्नी ने कहा- वो मुझे पीटता था, कईयों से है अफेयर

सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले हीरो अलोम तो आपको याद ही होंगे. ये हीरो अपने लुक्स और म्यूजिक वीडियो को लेकर जबरदस्त चर्चा में आए थे. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हुए थे..

इन्हें देखकर हर कोई कह रहा था ‘हीरो अलोम- जिन पर लड़कियां मरती हैं..’ यही हीरो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, इस बार किसी वीडियो की वजह से नहीं बल्कि एक क्राइम की वजह से. जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा है.

दरअसल, कुछ वक्त पहले हीरो अलोम (असली नाम- अशरफउल हुसैन अलोम) के साले और पत्नी साइदा बेगम सूमी ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज की थी. वहीं इसके बाद हीरो अलोम ने भी साले और पत्नी के खिलाफ एक शिकायत की, जिसमें कहा गया कि पत्नी और साले ने तीन और लोगों के साथ मिकर उसका शोषण किया और घर से कुछ पैसे लेकर भाग गए.

इस मामले में दोनों पक्षों को जब पुलिस ने तलब किया तो पहले तो सुलह करवाने की कोशिश की गई लेकिन बाद ये सुलह की कोशिश नाकामयाब रही. जिसके बाद हीरो अलोम के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि हीरो अलोम की पत्नी सोमी एक लोकल अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. उन्होंने बताया कि अलोम अच्छे पति नहीं हैं, वे परिवार की तरफ ध्यान नहीं देते. अलोम के कई अफेयर भी हैं और उन्हें शक है कि अलोम ने ढाका में एक अवैध शादी भी कर रखी है.. जिससे वे दिन-रात फोन पर बातें करते रहते हैं. सोमी ने कहा कि इस पर सावल पूछने पर अलोम ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button