Hindi

खेतों में गेहूं काटने उतरीं हेमा मालिनी तो यूजर्स बोले- ‘वाह रे चुनाव कितना नाटक करा देता है तू’

चुनावी मौसम में हर प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटा हुआ है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भले ही फिल्में करते वक्त सारी सुविधाओं से लैस होते हैं लेकिन अगर वोट मांगना है तो जनता के बीच जाना ही होगा। ऐसे में एक्ट्रेस और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अनोखे अंदाज में वोट मांगे।

 

हेमा मालिनी मथुरा के गांव देवसेरस पहुंचीं, जहां उन्होंने गेहूं के खेत में गेहूं काटे और फिर गट्ठर को उठा लिया। हेमा का ये अवतार देख आस-पास के किसान भी हैरान रह गए। हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चुनाव प्रचार की तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 

दरअसल, इस दौरान हेमा ने शिफान साड़ी पहन रखी थी बस यूजर्स को मौका मिल गया। एक यूजर ने लिखा- ‘हेमा जी, पिछले 5 सालों में आपको किसानों की याद नहीं आई लेकिन इलेक्शन आते ही आप चली आईं फोटो खिंचवाने। कब तक गरीबों का मजाक उड़ाएंगे आप लोग?

 

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘साड़ी का डिजाइनर कौन है? दूसरे रंग की पहननी चाहिए थी।’

https://twitter.com/sameer_polonium/status/1112464636228653059

 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा लग रहा है कि आप अभी भी एक्टिंग कर रही हैं।’

 

https://twitter.com/BHATISATENDRA/status/1112393719041454080

https://twitter.com/gauravsh06/status/1112400170828730368

 

Show More

Related Articles

Back to top button