Hindi

लोगों ने बताई बंदरों के उत्पात की समस्या तो हेमा बोलीं, ‘पर्यटकों ने फ्रूटी और समोसा देकर बिगाड़ा’

यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने गुरुवार को वृंदावन में चुनाव प्रचार किया। वृंदावन में चुनाव प्रचार करने पहुंची हेमा ने यहां पर सुदामा कुटी परिसर में तमाम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने जब उन्हें इलाके में बंदरों के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया तो हेमा मालिनी ने उनके सवाल के जवाब में कहा कि बंदर यहां से कहां जाएंगे.

दरअसल, मथुरा के वृंदावन इलाके में बंदरों का उत्पात लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है। कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों और प्रशासन के सामने इस मामले को उठाया भी है, लेकिन अब तक इसपर कोई प्रभावी समाधान नहीं हो सका है। इसे देखते हुए ही गुरुवार को कुछ स्थानीय लोगों ने हेमा के सामने भी इस समस्या को रखा। लोगों के इस सवाल पर हेमा ने कहा कि बंदरों का यहां रहना तो को-एक्जिस्टेंस है ना, बंदर कहां जाएगा? लेकिन प्रॉब्लम ये है कि यहां आने वाले यात्रियों ने उन्हें फ्रूटी और समोसा दे देकर खराब कर दिया है। उन्हें सिर्फ फल दीजिए।’ देखें, पूरा बयान-

 

बता दें कि हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा की सीट से ही सांसद हैं और बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें दोबारा यहां से टिकट दिया है। इस सीट पर हेमा मालिनी का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह से है, जो आरएलडी के टिकट पर एसपी और बीएसपी के समर्थन के साथ यहां पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button