Hindi

जाने किस शादीशुदा ऐक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते है हार्दिक पंड्या, कॉफी विथ करन में जाहिर की इच्छा

हार्दिक पंडया के बारे में तो सभी लोग बड़े ही अच्छे से जानते है और कही न कही हार्दिक पंडया के बारे में सभी को जानकारी भी है क्योंकि वो एक काफी जाने माने खिलाड़ी है और कही न कही उनके नाम से खेल चलते है लेकिन बात करे उनकी तो वो लडकियों में भी खूब इंटरेस्ट लेते है और हार्दिक पंडया का नाम शुरू से ही कई सारी एक्ट्रेसेज के साथ में जुड़ता रहा है और कही न कही हार्दिक का नाम इसी वजह से फेमस हो गया है और इन दिनों हार्दिक ने अपनी एक और पसंद का भी खुलकर के इजहार कर दिया है. हार्दिक पंडया से जब एक चैट शो के दौरान पूछा गया कि वो किस ऐक्ट्रेस के साथ में डेट पर जाना पसंद करेंगे?

तो इस पर उन्होंने साफ साफ़ कहा कि वो करीना के साथ जाना पसंद करेंगे. हालांकि वो शादीशुदा है लेकिन बाहर घूमने जाने में कोई बुराई नही है. हालांकि अगर सैफ अली खान ये बात सुन लेंगे तो हार्दिक पंड्या के लिए मुसीबत जरुर आ सकती है और इस बात में कोई भी शक नही है.

पांड्या ने शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों का जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब दिए. पांड्या ने बताया कि उनके परिवारवालों की सोच काफी खुली हुई है. वो अपनी फैमिली से काफी फ्रैंक हैं. जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर बताया था. इसके बाद वो लोगों के निशाने पाए आ गये

https://www.instagram.com/p/BsZZAuLH6d3/?utm_source=ig_embed

आलोचनाओं से घिरने के बाद पांड्या ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से माफी मांगी. पांड्या ने लिखा,

https://twitter.com/ThakurHassam/status/1082003121038114818?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1082003121038114818&ref_url=https%3A%2F%2Ffilmymantra.com%2Fhotstar-takes-down-koffee-with-karan-episode-featuring-hardik-pandya-and-kl-rahul%2F

‘कॉफी विद करण में मेरे बयान पर ध्यान देते हुए मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिनका मैंने किसी भी तरह दिल दुखाया है. ईमानदारी से कहूं तो मैं शो के अंदाज को देखते हुए ज्यादा खुल गया. मैं किसी की बेइज्जती नहीं करना चाहता था या किसी की भावनाओं को दुख नहीं पहुंचाना चाहता था. रिस्पेक्ट.’

Show More

Related Articles

Back to top button