Hindi

लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं तनुश्री दत्ता, जाने किस पार्टी ने की टिकिट देने की पेशकश

19 मार्च, 1984 को तनुश्री दत्ता का जन्म हुआ था। आज वो 35 साल की हो चुकी हैं। मालूम हो उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन इशिता है। तनुश्री की बहन इशिता उनसे 6 साल छोटी हैं और पेशे से बाॅलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ से बाॅलीवुड में एंट्री ली थी.

https://www.instagram.com/p/Bu0kTaBFr5s/

 

तनुश्री दत्ता ने अपनी आपबीती ना सुनाई होती को आज शायद शोषण की कई घटनाएं पर्दे के पीछे होतीं. #MeToo पर बात करते हुए तनुश्री ने अपने साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर बताया था. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए थे. तनुश्री खुलकर सामने आईं तो कई दूसरी एक्ट्रेसेज को भी हिम्मत मिली. इसका असर ये हुआ कि आलोक नाथ, साजिद खान, अनु मलिक, कैलाश खेर, रजत कपूर जैसे कई नामी सितारों के नाम #MeToo के तहत आरोपों से घिर गए.

https://www.instagram.com/p/BmAde8xjNft/

बॉलीवुड में इस तूफान की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता फिलहाल लोकसभा चुनावों को लेकर सुर्खियों में हैं. झारखंड में तीसरा मोर्चा बनकर उभरी जनमत पार्टी चाहती है कि तनुश्री जमशेदपुर लोकसभा सीट से उनकी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ें. इस मामले में पार्टी के नेता सूर्य सिंह बेसरा का कहना है कि तनुश्री जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई भी यहीं पूरी की और वह यहां के लोगों में काफी पॉपुलर हैं. अभी उनसे बातचीत की कोशिश जारी है. हमें उम्मीद है कि वह हमारे प्रपोजल को गंभीरता से लेंगी.

https://www.instagram.com/p/BrFZVqRlFSL/

 

चलिए ये तो कुछ ही दिनों में साफ हो ही जाएगा कि तनुश्री चुनाव लड़ेंगी या नहीं. लेकिन फिलहाल उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां.

Show More

Related Articles

Back to top button