Hindi

बॉलीवुड स्टार्स को डर है, कहीं यह TV एक्टर उनकी जगह ना ले ले. क्योंकि…

एक जमाना था जब टीवी के एक्टर्स को हमेशा बॉलीवुड स्टार से कम ही समझा जाता था. या फिर यूँ कहूँ की हमेशा चर्चा बॉलीवुड एक्टर की ही हुआ करती थी. पर अब जमाना बदल चूका है और लोग औधे से ज्यादा कला को पहचानने लगे हैं. समय बदलते समय नहीं लगता है यह बात आज एक टीवी स्टार ने साबित कर दी है. और साबित कर दिया है की कला के आगे सब फ़ैल है.

हम बात कर रहे है टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ के दरोगा हप्पू सिंह की – आज सबसे ज्यादा लोकप्रिय कोई टीवी शो है तो वो है ‘भाभी जी घर पर है’ हालांकि इस टीवी सीरयल के सभी कलाकर अपने आप में ख़ास है पर एक कलाकार ऐसा है जिसकी कला ने बॉलीवुड एक्टर को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

दरोगा ह्प्पु सिंह का असली नाम – वैसे तो इन्हें पहचान इसी सीरियल से मिली है और इन्हें इनके असली नाम से कम इनके सीरियल वाले नाम से ही जाना जाता है. आपको बता दूँ की हप्पू सिंह का असली नाम योगेश त्रिपाठी है. और उनके डायलोगस हर जगह अपना कमाल कर रहे हैं. ‘अरे दादा, तुम तो भोत चिरांद हो, कुछ न्योछावर कर दयो’ यह डायलोग आज लोगों की जबान पर रहते है.

टीचर बनाना चाहता था परिवार – पढाई के दौरान सभी ने योगेश को एक टीचर बनाना चाहा पर कहते हैं ना की एक्टिंग का कीड़ा किसी को भी टिकने नहीं देता है. ऐसा ही हुआ योगेश के साथ और वो भी निकल आये मुंबई कुछ बनने के लिए.

ग्रेजुएशन के बाद थियटर करना शुरू कर दिया – योगेश टीचर बनना नहीं चाहते थे और इसी कारण उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद अपनी चाह को ही अपनाया और निकल गए थियटर के उस रस्ते पर जहां तरक्की और पहचाना उनका इन्तजार कर रही थी.

दो साल तक कुछ ना चला – योगेश बताते है की उन्होंने अपने सपने का पीछा ग्रेजुएशन के बाद करना शुरू कर दिया पर दो साल तक कुछ भी हाथ नहीं लगा. पर मैं हताश नहीं हुआ और मेहनत करता रहा. इसी बिच बड़ा ब्रेक मुझे FIR नाम के शो में मिला और वहीँ से मेरा सफर शुरू हुआ.

भाभी जी घर पर है ने बदल दी किस्मत – हालांकि fir में उन्हें पहचान तो मिल गई पर आगे बढने का रस्ता नहीं था. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी एक्टिंग की बदौलत भाभी जी घर पर है में भी अपनी जगह बना ली. इस शो में हप्पू सिंह के रूप में ऐसे नजर आये जैसा कोई भी नहीं आ सकता है.

डर लगता है बॉलीवुड एक्टर को इनका – इस बात में कोई शक नहीं है की जैसे जैसे कोई तरक्की करता है तो उसकी तरक्की से अनेक लोगों को जलन और डर होता है. की कहीं यह उनकी जगह ना ले ले क्योंकि एक जमाना था जब फिल्मों के डायलोग फेमेश हुआ करते थे पर इस शो के आने के बाद हर कोई हप्पू सिंह के डायलोग बोलता है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button