Hindi

हल्दीराम के खाने में निकली छिपकली, एफडीए ने रेस्टोरेंट बंद कर दिया

फूड चेन कंपनी हल्दीराम की यूएसपी भी हाइजेनिक खाने को लेकर ही है. इनका दावा है कि इनका सारा फोकस साफ सफाई के साथ खाना परोसने पर रहता है.

लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में बिल्कुल उल्टा हुआ है. यहां हल्दीराम के एक रेस्तरां में ग्राहक को खाने में छिपकली मिली है. जिसकी शिकायत पर रेस्तरां को बंद कर दिया गया. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि ये घटना नागपुर के अजानी चौराहा के पास हल्दीराम आउटलेट की है.

 

एफडीए के असिस्टेंट कमिश्नर मिलिंद देशपांडे ने बताया:

वर्धा से एक व्यक्ति और उसके साथ आई एक महिला ने वड़ा सांभर का ऑर्डर दिया. लेकिन खाते वक्त व्यक्ति को खाने में छिपकली मिली. उन्होंने इसकी जानकारी आउटलेट के सुपरवाइजर को दी. जिसने बाद सुपरवाइज़र ने खाने को फेंक दिया. बाद में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई.

हल्दीराम के आउटलेट पर हुई इस घटना के बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि जिनके साथ ये घटना घटी उन्होंने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की. ना ही किसी बाहर किसी को शिकायत की.

देशपांडे के मुताबिक उन्हें खाने में छिपकली मिलने की सूचना बाहर से मिली. जिसके बाद उनकी टीम हल्दीराम आउटलेट पर गई. फिर उनकी टीम ने आउटलेट का निरीक्षण किया जिसमें कई गड़बड़ियां मिली. रसोई में साफ-सफाई नहीं दिखी. किचन की खिड़की पर जाली नहीं थी. देशपांडे ने बताया कि एफडीए ने रेस्तरां को बंद कर दिया है. जब तक वे मानक पर खरे नहीं उतरते हैं.

वहीं दूसरी तरफ रेस्तरां ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट एफडीए को सौंप दी है. रेस्तरां के मुताबिक:

शिकायत के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट बिल्कुल नॉर्मल मिलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

अब इस मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद रेस्तरां पर आगे की कार्रवाई होगी. वैसे अगली बार कहीं भी खाना खाने से पहले चेक कर लीजिएगा, कहीं आपके खाने में ना कुछ मिल जाए

Show More

Related Articles

Back to top button