Hindi

जिसने चुराए थे हॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस के न्यूड फोटो, वो पहुंच गया जेल

कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज सहित लगभग 250 से ज्यादा लोगों का आईक्लाउड अकाउंट हैक करने वाले हैकर को सजा मिल गई है। सजा के तौर पर उसे 8 महीने की सजा दी गई है। जॉर्ज गारोफैनो को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। इस सजा के अलावा जेल से छूटने के बाद उन्हें 3 साल निगरानी में रखा जाएगा और उन्हें 60 घंटे की कॉम्युनिटी सर्विस भी करनी होगी।

कनेक्टिकट के रहने वाले इस आरोपी को 8 महीने के बाद सजा मिली है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने फेक ऐपल सपॉर्ट ईमेल का इस्तेमाल कर कई लोगों के अकाउंट की प्राइवेट इन्फर्मेशन चुरा ली। आरोपी ने कोर्ट में अपने कुबूलनामें में कहा कि इस काम के लिए कोई अन्य दोषी नहीं है और इस अपराध की सजा का उसकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

जॉर्ज के अलावा इस मामले में 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। इन सभी को भी 16 से 18 महीनों तक की सजा दी गई है।

बता दें कि हैकर्स ने यह हैकिंग 2014 में की थी जिसमें उन्होंने कुछ बड़े सिलेब्रिटीज की निजी फोटो चुराकर इमेज शेयरिंग साइट पर डाल दी थीं।

 

इस फोटोज में कुछ सिलेब्रिटी न्यूज या सेमी न्यूड अवस्था में थे। हॉलिवुड की इन सिलेब्रिटीज में जेनिफर लॉरेंस, केट ऑप्टन और क्रिस्टन डन्स्ट शामिल थे।

Related Articles

Back to top button