असम में बंगाली गाना गाने पर सिंगर शान पर भीड़ ने पत्थर और पेपर बॉल मारा
असम में बंगाली गाना गाने पर बॉलीवुड सिंगर शान के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में कॉन्सर्ट के दौरान शान पर किसी ने पेपर बॉल फेंकी. इसके बाद सिंगर को कहते सुना गया, “उसे स्टेज पर लाओ. तुम जो भी हो, कभी किसी आर्टिस्ट पर चीजें मत फेंकना. एक परफॉर्मर की रेस्पेक्ट करना सीखो.”
Assam: Stones and paper balls were pelted at Singer Shaan during a concert in Guwahati's Sarusajai stadium yesterday after he sang a Bengali song. 'Please respect the performer' Shaan told the crowd. pic.twitter.com/SRaAvmyOa5
— ANI (@ANI) October 30, 2018
शान ने कहा, “मुझे तेज बुखार था. मैंने दवाइयां खाई हैं. मैं यहां सारी रात तुम लोगों के लिए परफॉर्म कर रहा हूं. और अगर इस तरह का रिस्पॉन्स है और इस तरह के लोग हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.”
Bengalis embrace diversity. Kolkata has more non Bengalis than Bengalis but know will never hear incidents of discrimination like in Gujarat, Tamil Nadu or Maharashtra.
— Surbhi (@surbhi944) October 30, 2018
शान के इस रिस्पॉन्स के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मैसेज लिख रहे हैं. खबर है कि भीड़ शान का विरोध कर रही थी क्योंकि वह बंगाली में गाने गा रहे थे. लोग आहत थे कि वह असम में बंगाली गाना गा रहे थे. बता दें कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शान से माफी भी मांगी है.
इनमें से कुछ के सवालों के जवाब शान ने ट्विटर पर दिए हैं. एक शख्स के सवाल के जवाब में शान ने कहा, “मेरी चिल्लाहट सिर्फ उस एक शख्स के लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए थे जो विभाजन की भावनाओं में बह रहे हैं. युवाओं को इस जाल में नहीं फंसना चाहिए.