Hindi

असम में बंगाली गाना गाने पर सिंगर शान पर भीड़ ने पत्थर और पेपर बॉल मारा

असम में बंगाली गाना गाने पर बॉलीवुड सिंगर शान के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में कॉन्सर्ट के दौरान शान पर किसी ने पेपर बॉल फेंकी. इसके बाद सिंगर को कहते सुना गया, “उसे स्टेज पर लाओ. तुम जो भी हो, कभी किसी आर्टिस्ट पर चीजें मत फेंकना. एक परफॉर्मर की रेस्पेक्ट करना सीखो.”

शान ने कहा, “मुझे तेज बुखार था. मैंने दवाइयां खाई हैं. मैं यहां सारी रात तुम लोगों के लिए परफॉर्म कर रहा हूं. और अगर इस तरह का रिस्पॉन्स है और इस तरह के लोग हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है.”

शान के इस रिस्पॉन्स के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मैसेज लिख रहे हैं. खबर है कि भीड़ शान का विरोध कर रही थी क्योंकि वह बंगाली में गाने गा रहे थे. लोग आहत थे कि वह असम में बंगाली गाना गा रहे थे. बता दें कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शान से माफी भी मांगी है.

इनमें से कुछ के सवालों के जवाब शान ने ट्विटर पर दिए हैं. एक शख्स के सवाल के जवाब में शान ने कहा, “मेरी चिल्लाहट सिर्फ उस एक शख्स के लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए थे जो विभाजन की भावनाओं में बह रहे हैं. युवाओं को इस जाल में नहीं फंसना चाहिए.

Related Articles

Back to top button